ईद मिलादुन्नबी को लेकर निकाला जाएगा जुलूस- भारत संपर्क
ईद मिलादुन्नबी को लेकर निकाला जाएगा जुलूस
कोरबा। 16 सितंबर को ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम बंधु जुलूस निकालेंगे। इसके पहले 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे सीतामणी चौक से कोलयरी मस्जिद एसईसीएल तक बाइक और कार रैली निकाली जाएगी। मरकजी सीरत कमेटी के सदर मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि 15 सितंबर को मुस्लिम समाज के बच्चे दोपहर 3 बजे इत्तेहाद कमेटी कोरबा की जानिब से फैजाने इंसान अली मस्जिद, धनवार पारा से रानी गेट स्कूल मैदान पुरानी बस्ती तक जुलूस निकालेंगे।