पलक झपकते ही उड़ीसा के गैंग ने घर से किया चांदी का पायल पर- भारत संपर्क

0
पलक झपकते ही उड़ीसा के गैंग ने घर से किया चांदी का पायल पर- भारत संपर्क




पलक झपकते ही उड़ीसा के गैंग ने घर से किया चांदी का पायल पर – S Bharat News























अपने घर के आस-पास अनजान घुमंतू लोगों से हो जाइए सावधान , क्योंकि यह लोग मौका पाते ही कर देंगे घर से सामान पार। रामकृष्ण नगर मोपका निवासी शीतला केंवट सुबह अपने परिजनों के साथ बाड़ी में काम कर रही थी ।उसके घर का दरवाजा खुला ही था। काम कर जब वह घर लौटी तो देखा कि घर में समान अस्त व्यस्त पड़ा है और दो जोड़ी चांदी की पायल गायब है, जिसकी कीमत 11,210 रु बताई गई।

इसकी शिकायत मोपका थाने में की गई पुलिस ने विवेचना करते हुए पता किया कि घटना स्थल पर दो अज्ञात महिलाएं और एक पुरुष घूमते नजर आए थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो यह सभी संबलपुर के रहने वाले निकले , जिन्होंने मौका देखकर घर में घुसकर चांदी की पायल चोरी करने की बात स्वीकार की। मौका देखकर यह लोग घर में घुस गए थे और और चोरी की घटना को अंजाम देकर आसपास अनजान बनकर घूम रहे थे। इस मामले में पुलिस ने संबलपुर उड़ीसा निवासी कुंवर सबर, भूमिका सबर और जिमास सबर को गिरफ्तार किया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अधूरे रिश्ते की पूरी दास्तां… फूफेरी बहनों ने खाई थीं साथ जीने मरने की कस… – भारत संपर्क| हमारी सरकार बनी तो इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे… वक्फ बिल पर तेजस्वी यादव…| रील के चक्कर में बिगड़ गया सीन, एक गलती के कारण तेज लहर के साथ बह गई लड़की| ‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क