अपने भतीजे से नशे का कारोबार कराने वाली महिला समेत तीन आरोपी…- भारत संपर्क

0
अपने भतीजे से नशे का कारोबार कराने वाली महिला समेत तीन आरोपी…- भारत संपर्क




अपने भतीजे से नशे का कारोबार कराने वाली महिला समेत तीन आरोपी पकड़ाये – S Bharat News























महिला अपने भतीजे से नशे का कारोबार करा रही थी ।नशे की अवैध कारोबार के खिलाफ एक बार फिर से बिलासपुर पुलिस और एसीसीयू ने बड़ी कार्यवाही की है। संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने पहले तो नशीला पदार्थ बेचने वाले को पकड़ा ।फिर दो सप्लायर भी धड़े गए, जिनके कब्जे से कुल 854 रेक्सोजेनिक इंजेक्शन बराबर हुआ । पुलिस को सूचना मिली थी कि तखतपुर का रहने वाला अमित ठाकुर नशीली इंजेक्शन बेचता है। पंडरिया रोड में ग्राहक की तलाश करने के दौरान तखतपुर पुलिस और एसीसीयू ने घेराबंदी कर उसे पकड़ तो उसके कार से 54 नशीली इंजेक्शन एम्पुल बरामद हुए । पूछताछ में पता चला कि उसे यह नशीली दवा पथरिया का महेंद्र सागर उपलब्ध कराता था। इसके बाद पुलिस ने सप्लायर महेंद्र को भी घेराबंदी कर पकड़ा तो उसके कब्जे से 300 नशीले इंजेक्शन बरामद हुआ। तस्करों से पूछताछ में पता चला कि यह नशीली दवाई बदरा पथरिया निवासी अपनी चाची ललिता सागर के पास से लाया था। पुलिस ने इसके बाद ललित को भी पकड़ा तो उसके पास से 500 रेक्सोजेनिक एम्प्युल बरामद हुए । पुलिस ने आरोपियों के पास से 854 नशीले इंजेक्शन बरामद करते हुए कुल 12 लाख 65000 का माल जप्त किया है । इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …| क्या ढाका में पाकिस्तान बनाएगा ISI सेल? जनरल मिर्जा की यात्रा के बाद… – भारत संपर्क| बच्चे के पेट में हो गए हैं कीड़े, ये देसी चीजें दिलाएंगी इससे छुटकारा| हाईवे पर मछलियों की लूट, कानपुर में मछली लदी पिकअप पलटी, गांव वाले बाल्टी म… – भारत संपर्क