बस स्टैंड में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से बढ़ी परेशानी- भारत संपर्क

0

बस स्टैंड में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से बढ़ी परेशानी

कोरबा। छुरी नगर के बस स्टैंड में पार्किंग व्यवस्था नहीं होंने से जगह-जगह मुख्य सडक़ किनारे छोटी-बड़ी वाहनों अव्यवस्थित ढ़ंग से खड़ी करने से लोगों के आवागमन में दिक्कत हो रही है इससे हादसे का खतरा बना रहता है। बस स्टैंड के ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर व्यवसायियों ने नगर पंचायत को आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया था। इस पर अमल करने के बजाय अध्यक्ष, पार्षद व अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। नगर से गुजरने वाली नेशनल हाइवे मुख्य सडक़ किनारे गुमटी-ठेला के सामने छोटी-बड़ी वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। इससे बस, ट्रेलर को खड़ा करना मुश्किल हो रहा है। वहीं त्योहारी सीजन में लोगों का सडक़ पर आवागमन करना जोखिम भरा हो गया है। नेशनल हाईवे होने से यातायात का काफी दबाव रहता है। दुकानों तक पहुंचने के लिए उपभोक्ताओं को मुख्य सडक़ किनारे ही वाहनों को पार्क करना पड़ता है। इससे नगर की ट्रैफिक व्यवस्था और बिगड़ जाती है। बस स्टैंड की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किये जाने को लेकर बस स्टैंड के कुछ दुकानदारों द्वारा दिए गए आवेदन पर नगर पंचायत की पीआईसी बैठक में उक्त मामले को रखा गया था, परंतु कुछ पार्षद के दुकान मुख्य सडक़ किनारे होने तथा आगामी चुनाव को देखते हुए इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। ऐसा लोग मानते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पंचायत की आबादी तेजी से बढ़ी है और लोगों के पास दोपहिया और तीन पहिया गाडिय़ां भी आई हैं। बाजार में सामानों की खरीदी के लिए लोग आते हैं लेकिन वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*एकलव्य आवासीय विद्यालय सरईटोला पत्थलगांव के 22 बच्चे पूरी तरह से ठीक..*- भारत संपर्क| ननकी राम कंवर के करीबी भाजपा नेता से जिला प्रशासन ने कराया…- भारत संपर्क| ‘गणेश जी गए, मैं भी चला जाऊंगा’, छात्र ने दोस्त से कहा, फिर लगाई बिल्डिंग स… – भारत संपर्क| कवर्धा कांड पर खरसिया बंद सफल: उमेश पटेल के आह्वान पर व्यापारियों ने दुकानें बंद कर … – भारत संपर्क न्यूज़ …| itel Rhythm Pro Review: 1299 रुपये वाले Earbuds, कैसी है बैटरी लाइफ और साउंड… – भारत संपर्क