शराब पीकर एक्सीडेंट करने वाला आरोपी गिरफ्तार , दुर्घटना में…- भारत संपर्क

0
शराब पीकर एक्सीडेंट करने वाला आरोपी गिरफ्तार , दुर्घटना में…- भारत संपर्क

13 तारीख की रात महिला थाना के सामने स्कूटी को टक्कर मारने वाले वाहन चालक सरकंडा निवासी कैलाश प्रसाद सतनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दुर्घटना में एक युवती की मौत हो चुकी है तो वहीं दूसरी घायल है। रामवती यादव और उसकी सहेली प्रभाती दास दोनों 13 तारीख की रात स्कूटी से लौट रही थी। पुलिस लाइन दुर्गा मंदिर के सामने बोलेरो क्रमांक सीजी 14 सी 0851 के चालक ने शराब के नशे में रॉन्ग साइड से वाहन चलाते हुए उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दोनों ही सहेली गिर पड़ी और उन्हें गंभीर चोटें आई। दोनों को ही इलाज के लिए पहले सिम्स और बाद में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान प्रभाती दास की मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक नशे में धुत्त था और उसकी बोलेरो कार सड़क पर लहरा रही थी। इतना ही नहीं एक्सीडेंट के बाद उसकी कार से स्कूटी फंस गई थी और फिर भी वह कार नहीं रोक रहा था। लड़कियां सड़क पर घिसटती रही। लोग बताते हैं कि उस समय सड़क पर भीड़ भी नहीं थी, फिर भी वाहन चालक में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मारी ।

15 सितंबर को इलाज के दौरान रामकृष्ण अस्पताल में प्रभाती दास की मौत के बाद मामला दर्ज किया गया और बीइनएस की धारा 105 के तहत आरोपी कैलाश प्रसाद सतनामी को गिरफ्तार कर लिया गया, जो मूलतः सतना का रहने वाला है। उसके खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के तहत कार्यवाही की है। मामले का दुखद पहलू यह है कि प्रभाती दास की पति की भी मौत हो चुकी है और उसकी एक 4 साल की मासूम बेटी है, जिसके पालन पोषण के लिए वह प्राइवेट जॉब कर रही थी। माता और पिता दोनों की मौत के बाद 4 साल की मासूम अनाथ हो चुकी है और यह सब कुछ हुआ एक शराबी वाहन चालक की वजह से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kartik Aryan Film: 24 दिन बाद धमाल मचाने आ रहे कार्तिक आर्यन, ये धांसू प्लान… – भारत संपर्क| हो जाएं रोमांचक अनुभव के लिए तैयार, देश-विदेश से आएंगे पर्यटक – भारत संपर्क न्यूज़ …| ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …