तीन मोटरसाइकिल चोरों से भारी मात्रा में चोरी के मोटरसाइकिल…- भारत संपर्क

0
तीन मोटरसाइकिल चोरों से भारी मात्रा में चोरी के मोटरसाइकिल…- भारत संपर्क

लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के मामले में कार्यवाही करते हुए सीपत पुलिस ने तीन आरोपियों को धर दबोचा, जिनके पास से 10 मोटरसाइकिल और भारी मात्रा में मोटरसाइकिल के पार्ट्स मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुड़ी निवासी अमन साहू, अरुण साहू और कौडिया निवासी प्रमोद पटेल को पकड़ा। पूछताछ करने पर बड़े मामले का खुलासा हुआ। संदेही प्रमोद पटेल के कब्जे से 1. मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो काले रंग का कमांक सीजी 10 ईजी 3168 इंजन नम्बर HAIOIENCGF65663 चेचिस नंबर MBLHA10AWCGF816 चोरी का होना एवं चोरी किये गये 2. एक एक्टीवा होंडा 5 जी बिना नम्र का इंजन नम्बर JF92E-B-0011711 3. एक मोटर सायकल स्प्लेंडर का खुला बाडी जिसमें चेचीस पिछला चक्का व इंजन है चेचीस नम्बर 01D20C09643 इंजन नम्बर 01018M039074. एक इंजन हिरो होंडा का इंजन कमांक 06G08M14224 5. एक इंजन हिरो कंपनी का इंजन नम्बर HA10EJDHA50849 6. 6 नग मोटर सायकल का पेट्रोल टंकी, 5 नग मोटर सायकल का साकब, 3 नग साईलेंसर कुल कीमती 70,000 रू करीब एवं संदेही अमन साहू के कब्जे से मेमोरेंडम कथन के आधार पर 1. एक पैशन प्रो मोटर सायकल नीला रंग बिना नंबर इंजन नम्बर HA10ACJHB41835 चेचीस नम्बर MBLHAR197JHB10140 2 एक्टीवा सफेद रंग का कमांक सीजी 10 ईक्यु 6889 इंजन नम्बर JC44E2263251 3. एक होंडा साईन स्लेटी कलर का बिना नम्बर चेचीस नम्बर ME4JC65DLKD146017 इंजन नम्बर JC65E-D-02710824. एक मोटर सायकल हिरो होंडा सीडी डॉन कमांक सीजी 04 सीई 8702 चेचीस नम्बर 03227F49724 इंजन नम्बर 03L27E49006 कुल कीमती 80,000 रूपये तथा संदेही अरुण साहू के कब्जे से 1. एक मोटर सायकल हिरो होंडा स्प्लेंडर काला रंग का बिना नंबर चेचीस नम्बर 99FI9F10650 इजन नम्बर 99FI7E1048 2 सीडी डीलक्स मोटर सायकल लाल रंग का नम्बर सीजी 12. ए 0782 चेचीस नम्बर MBLHA11ER021312 इंजन नम्बर HA11EDC9625368 3. एक्टीवा सफेद रंग का नम्बर सीजी 10 एन बी 6628 इंजन नम्बर JF50E-80327454 4. एक इंजन हिरो कंपनी का इंजन नम्बर HA11EFD9E53833 कुल कीमती 80,000 रूपये को कुल कीमती 2,30,000 रूपये के मिलने से उक्त आरोपीगणों को घारा 94 बीएनएसएस का नोटिस जारी कर वैच कागजात मांग करने पर करने पर कोई कागजात नहीं होना लिखकर दिये जिससे मुताबिक जप्ती पत्रक के उक्त 10 नग मोटर सायकल / स्कुटी एवं मोटर सायकल इंजन 03, साइलेंसर 03. पेट्रोल टंकी 06, साकब 03 कुल जुमला कीमती 2,30,000 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ऐसे बनती है टेनिस बॉल, 22 करोड़ लोगों ने देखा यह वीडियो| Career Tips: मां बनने के बाद फिर से शुरू करना है करियर, तो इन 3 बातों का जरूर…| खरसिया पुलिस चौकी पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, उमेश पटेल की छवि खराब करने वाले भाजपा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Star Parivar Awards: प्रेरणा-बजाज से रमन-इशिता तक… स्टार प्लस के जश्न में… – भारत संपर्क| H-1B वीजा: पुराने धारकों को तुरंत US लौटने की जरूरत नहीं, 1 लाख डॉलर फीस सिर्फ नए… – भारत संपर्क