55 वर्ष बाद बिलासपुर पहुंचे ज्ञानी साहिब सिंह मारकंडे कथा…- भारत संपर्क

0
55 वर्ष बाद बिलासपुर पहुंचे ज्ञानी साहिब सिंह मारकंडे कथा…- भारत संपर्क




55 वर्ष बाद बिलासपुर पहुंचे ज्ञानी साहिब सिंह मारकंडे कथा विचार से संगत को कर रहें हैं निहाल – S Bharat News























: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा दयालबंद में 18 सितंबर से 25 सितंबर तक सिख पंथ के महान कथा विचारक ज्ञानी साहिब सिंह मारकंडे वाले विशेष तौर पर बिलासपुर पहुंचे हैं जो कथा विचार के माध्यम से गुरु प्यारी साध संगत को अपने कथा विचारों निता प्रति सुबह एवं शाम की दीवान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज पावन वाणी आसा दी वार का शुद्ध उच्चारण एवं व्याख्या कर रहे हैं
ज्ञानी साहिब सिंह जी की उम्र 84 वर्ष है जो की 55 वर्ष के बाद बिलासपुर आए है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि बहुत ही आग्रह के बाद ज्ञानी जी बिलासपुर आए हैं वे पंथ के उच्च कोटि के विद्वान है जो इतनी उम्र होते हुए भी अपनी सेवा सिख कौम को दे रहे हैं| ज्ञानी जी श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का अनुवाद उसमे लिखी भाषाओं का ज्ञान व्याकरण के ज्ञाता है इनका प्रतिदिन प्रोग्राम चड़दीकला टाइम टीवी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अनुवाद रोजाना प्रस्तुत होता है |आप सभी श्रद्धालुओं संगतो से इस विशेष दीवान में हाजिरी लगाने की विनती की जाती है कि सुबह 8:00 से 9:15 बजे तक एवं शाम 7:15 से 8:30तक गुरु घर में उपस्थित होकर अपना जीवन सफल करें

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा यह विशेष दीवान का आयोजित किया गया हैजिससे की हमारा सिख धर्म अपने इतिहास से जुड़ सके ।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जया बच्चन ने रेखा को खाने पर बुलाया और कुछ ऐसा कहा जो वो कभी नहीं भूलेंगी – भारत संपर्क| सूने मकान से स्कूटी पार करने वाला पकड़ाया तो वही 90 लीटर…- भारत संपर्क| तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क