Sarangarh News: एलोवेरा की खेती के नाम पर 8 करोड़ ठगी, 5 साल से फरार आरोपीया गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
Sarangarh News: एलोवेरा की खेती के नाम पर 8 करोड़ ठगी, 5 साल से फरार आरोपीया गिरफ्तार – भारत संपर्क न्यूज़ …

सारंगढ़। प्रकरण की प्रार्थिया किरण साहू निवासी टुंडरी द्वारा दिनांक 30.06.2019को थाना बिलाईगढ़ उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपिया लीला वर्मा , अरुण वर्मा,उमेंद्र ,अनिल कुम्भज, उमा वर्मा के द्वारा गांव के महिलाओं तथा ग्रामवासियों को एलोवेरा खेती करने, रोजगार दिलाने, उनके द्वारा जमा की जाने वाली राशि पर प्रति माह 5%ब्याज देने का झांसा देकर आसपास के 200 ग्रामवासियों से करीब 08 करोड़ रु जमा कराकर फरार हो गये है।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बिलाईगढ़ में आरोपीयों के विरूद्ध अप क्र 209/19धारा 420 ,34भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के कायमी बाद से 04 आरोपी (अरुण,उमेंद्र,अनिल, उमा वर्मा )को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था आरोपिया लीला वर्मा 05साल से फरार चल रही थी।


आम जनता से धोखाधड़ी व ठगी कर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारी को निर्देशित किया गया है।इसी कड़ी में अति पुलिस अधी. श्री कमलेश्वर चंदेल तथा एसडीओपी श्री विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी प्रमोद यादव के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर भोपाल रवाना किया गया था जहां मकान में छिपकर रह रहे आरोपीया लीला वर्मा पति उमेंद्र वर्मा उम्र 58 वर्ष को गुलमोहर कालोनी,थाना शाहपुरा जिला भोपाल( मध्यप्रदेश )से पकड़ा गया। आरोपीया लीला वर्मा को थाना बिलाईगढ़ लाकर पूछताछ पश्चात दिनांक 22/9/24 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड लेकर जेल दाखिल किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद यादव, स०उ०नि० विमला मनहर, प्रकाश रजक, प्र०आर० चंद्रशेखर पटेल, देव सिदार,आरक्षक सतपाल अनिल कपूर महिला आर रीना बघेल, सायबर सेल प्रभारी स०उ०नि० रामकुमार मानिकपुरी एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बुरहानपुर: क्या आर्मी स्पेशल ट्रेन को उड़ाने का था इरादा? रेलवे ट्रैक पर 10… – भारत संपर्क| IBPS RRB Clerk Result 2024: जल्द जारी होने वाला है आईबीपीएस क्लर्क का रिजल्ट,…| ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में सड़क हादसों को कम करने रायगढ़ पुलिस का विशेष अभियान… – भारत संपर्क न्यूज़ …| लाल खदान क्षेत्र में स्थित बारदाना- फर्नीचर गोदाम में लगी आग- भारत संपर्क| विधानसभा संयोजक साहिल भाभा ने विधायक अमर अग्रवाल को भेंट कर…- भारत संपर्क