अवैध कबाड़ से भरा पिकप पकड़ाया, पीछे उसी कुख्यात कबाड़ी का…- भारत संपर्क

कोतवाली पुलिस ने पुराना बस स्टैंड के पास संदेह के आधार पर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 07 एएक्स 8836 को रोक कर जांच की तो उसमें भारी मात्रा में लोहे का कबाड़ भरा पाया गया। पिकअप चालक राजेश सोनवानी ने बताया कि यह वाहन कबाड़ी छोटे पांडे पिता अनिल पांडे निवासी कतिया पारा का है, जो बस स्टैंड कबाड़ दुकान से कबाड़ भरकर इमली पारा अपने गोदाम ले जा रहा था । इस अवैध कबाड़ का वजन करीब 690 किलो निकाला, साथ ही पुलिस ने पिकअप को भी जप्त कर लिया है। पिकअप में लोहे की पाइप, सरिया, ऑक्सीजन सिलेंडर , स्क्रेब आदि भरा हुआ था। पुलिस ने फिलहाल वाहन चालक राजा सोनवानी को आरोपी बना कर गिरफ्तार किया है ।आपको बता दे कि यह कबाड़ उसी कुख्यात अनिल पांडे की है जिससे बिलासपुर पुलिस भी परेशान हो चुकी है। उसके ठिकाने को जमींदोज कर देने के बावजूद उसका अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं दे रहा।

error: Content is protected !!