रंगारंग कार्यक्रम रोटरी नाइट्स में अंचल अग्रवाल और शिवानी एंड पूजा आशाराम विजेता – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
रंगारंग कार्यक्रम रोटरी नाइट्स में अंचल अग्रवाल और शिवानी एंड पूजा आशाराम विजेता – भारत संपर्क न्यूज़ …

शानदार डांस परफॉर्मेंस एवं एंकरिंग ने दर्शकों का दिल जीत, तालिया से गूंज उठाओ ऑडिटोरियम

रायगढ़ 2 अक्टूबर 2024: जयंती में मंगलवार को ही ऑडिटोरियम में आयोजित डांस बैटल के बाद रंगारंग कार्यक्रम रोटरी नाइट्स का आगाज हुआ। यह कार्यक्रम बहुत ही शानदार रहा वह देर रात्रि तक चला देर रात्रि तक दर्शक इस कार्यक्रम को देखने के लिए जम रहे। इस शानदार प्रोग्राम के प्रभारी आदित्य मित्तल, अपूर्व केडिया, श्रुति अग्रवाल, शिमला अग्रवाल और साहिल अग्रवाल थे। अलग-अलग किरदारों को निभाते हुए 14 प्रतियोगियोंने इस प्रोग्राम में ब्लॉकबस्टर परफॉर्मेंस दिया। इस प्रोग्राम के जजमेंट में अग्र समाज की बहुत सी हस्तियां शामिल थी। जिसमें सुनील अग्रवाल, रेनू गोयल, एकता मोड़ा, सुशील अग्रवाल, राकेश अग्रवाल,ममता सांवरिया,पद्मिनी अग्रवाल,मनोज अग्रवाल आदि शामिल थे। यह कार्यक्रम एकल और डबल दो बार में हुआ। एकल में अर्चना अग्रवाल ने पहला, चाहत अग्रवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं ग्रुप डांस में शिवानी अग्रवाल एवं पूजा आसाराम ने पहला, पूजा रतेरिया और आयशा गोयल ने दूसरा खुशी अग्रवाल और प्रीति अग्रवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आयशा अग्रवाल भी इस कार्यक्रम की मुख्य प्रभारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हरगवां गांव में औचक दौरा – भारत संपर्क न्यूज़ …| बेन स्टोक्स ने जिसका करियर बनवाया, उसने पूरी वेस्टइंडीज को हिलाया, आयरलैंड … – भारत संपर्क| *श्री जगन्नाथ मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में निकली भव्य कलश यात्रा…- भारत संपर्क| जब माधुरी दीक्षित को अपनी फिल्म में लेकर डर रहे थे सुभाष घई, एक्ट्रेस से साइन… – भारत संपर्क| HPBOSE 12th Result Update : हिमाचल प्रदेश बोर्ड दोबारा जांचेगा 12वीं की कॉपियां,…