जिंदगी और पर्यावरण बचाएं की थीम लेकर 42 राइडर्स ने की कान्हा…- भारत संपर्क

0

जिंदगी और पर्यावरण बचाएं की थीम लेकर 42 राइडर्स ने की कान्हा किसली तक 700 किमी की बुलेट राइड

कोरबा। शहर के युवा इंजीनियर आलोक दिवाटे के नेतृत्व में पुन: एक रोमांचक राइडिंग की गई। इस बार की बुलेट राइड में 7 महिलाओं समेत कुल 42 साहसी राइडर्स की टीम ने 700 किलोमीटर की रोमांचक राइड पूरी की। रॉयल एनफील्ड पर की गई इस राइड का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ सडक़ पर जिंदगी की सुरक्षा रखा गया। जिसमें सभी बाइकर्स को बाइक ड्राइव करते वक्त अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना जरूरी है, का संदेश दिया गया। मानव सेवा, राष्ट्रीयता, सडक़ सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर रोमांचक राइडिंग आयोजित करने वाले राइडर्स ग्रुप की ओर से एक नई पहल की गई है। रॉयल एनफील्ड टीपी नगर कोरबा के डीलर कैलाश ऑटो की अगुआई में इस बार की राइड कोरबा से कान्हा नेशनल पार्क तक रखी गई थी। वन्य जीवन को बचाएं और प्रकृति को बचाएं की थीम पर राइड में मुख्य रूप से इंजीनियार आलोक दिवाटे, करतार सिंह तपिश चौरे, गोगी, कवलजीत सिंह, आशुतोष, योर फोटोग्राफर शिवम नरडे एवं फेयरटेल स्वाति तिवारी समेत बड़ी संख्या में राइडर्स शामिल हुए। यह राइड 27 सितंबर कोरबा से निकली थी, जिसमें 7 महिलाओं समेत कुल 42 राइडर्स ने 700 किलोमीटर बुलेट राइड की। 27 और 28 सितंबर को टीम ने कान्हा किसली के जंगल स्थित किंग रिसॉर्ट में स्टे किया। इस दौरान जंगल सफारी भी की और 29 सितंबर को कोरबा के लिए वहां से प्रस्थान किया। पहले दिन राइड की शुरुआत जश्न रिसॉर्ट में ब्रेकफास्ट से हुई। उसके बाद कुमार पेट्रोल पंप से फ्यूल लेकर राइडर रवाना हुए। आईओसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक (खुदरा बिक्री) नितिन साहू, सहायक प्रबंधक (रिटेल सेल्स) अभिषेक मधुकर और कुमार सर्विस सेंटर के डीलर यशवन्त कुमार डीलर ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। फ्लैग होस्टिंग वरिष्ठ प्रबंधक नितिन साहू ने किया। आईओसीएल द्वारा राइडर्स के लिए पेट्रोल स्पॉन्सर किया गया, जो आईओसीएल का बेस्ट पेट्रोल एक्सपी 95 के लिए तैयार किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फरसाबहार के विकास के लिए 40.89 करोड़ के 13 का…- भारत संपर्क| November 2025 Exam Calender: यूपीएससी, एसएससी, रेलवे सहित नवंबर में होंगी ये…| Kartik Aaryan Film: कार्तिक की लगी लॉटरी, मिल गई चौथी बड़ी फिल्म, 900 करोड़ी… – भारत संपर्क| *जशपुर के युवाओं ने छुआ हिमालय की ऊंचाइयों को, 5350 मीटर की ऊंचाई पर…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …