*सम्मान:- गाँधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर सफाई दूतों को प्रशस्ति पत्र…- भारत संपर्क

0
*सम्मान:- गाँधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर सफाई दूतों को प्रशस्ति पत्र…- भारत संपर्क

कोतबा:- 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष में शहर को स्वच्छ रखने के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले सफाई दूत,सफाई मित्रों एवं स्वच्छता दीदियों को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ भेंट स्वरूप साड़ी और सफाई मित्रों को टिशर्ट देकर नगर पंचायत कोतबा द्वारा सम्मानित किया गया।साथ ही साथ सभी सफाई मित्र एवं स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करा कर स्वक्षता की सपथ दिला कर गाँधी जयंती मनाई गई।

कोतबा नगर के एस एल आर एम सेन्टर में 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में जननायक राष्ट्रपिता माहत्मा गांधी की 155वीं जयंती के उपलक्ष्य में पुष्पांजलि अर्पित एंव नगर पंचायत कोतबा के सफाई मित्र एवं स्वक्षता दीदियों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजन कर एस एल आर एम सेंटर कोतबा में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र एक्का,ने कहा कि, महात्मा गाँधी हर भारतीय के लिये महत्व पूर्ण व्यक्तिव है। कोई भी भारतीय, देश के स्वाधीनता आंदोलन में उनके अभूत पूर्व योगदान को नही भूल सकता। जिन्हे आज पूरा विश्व भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के रूप में जानता है।वही विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष नगर पंचायत कोतबा सुमित कुमार शर्मा ने महिलाओं के इस लगन शील कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिस तरह से महिलाएं अपने घरेलू काम को निपटा कर सुबह घर घर जाकर कचरा संग्रहित कर नगर को स्वच्छ बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस कार्य के लिये महिलाओं में कभी भी झिझक देखने को नही मिला बल्कि इस कार्य को डटकर निरंतर प्रभावशाली बनाया है। आज इन महिलाओं ने जिस प्रकार अपने कर्तब्य का निर्वहन किया है वह अन्य लोगों में प्रेरणादायक रहा है। वही पार्षद सुनील शर्मा ने कहा कि महिलाओं के निष्ठावान कार्य के कारण ही नगर पंचायत स्वच्छता रैंकिग में अच्छे स्थान पर है, महिलाओं के जिम्मेदारियां लेने के बाद स्वच्छता का पालन नगर के लोगों ने अपनाया है। वही पार्षद पंकज शर्मा ने कहा कि स्वक्षता ही सेवा है। आने वाले दिनों में इसका और व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा जिसमें लोगो से स्वछता के प्रति गंभीरता आएगी। इस अवसर पर कोतबा नगरपंचायत के सीएमओ छितिज कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं का स्वक्षता अभियान में जुडक़र बेहद सार्थक और सराहनीय कार्य किया हैं, जिसकी प्रशंसा किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि नगर के महिला सफाई कर्मचारी शुरुआती दिनों में निश्चित ही असमंजस की स्थिति होगी। जिसके बाद सभी को स्वक्षता की सपथ दिलाई गईं।जिसमे सभी ने एक स्वर में कहा “मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। मैं हर साल 100 घंटे यानी हर हफ़्ते 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा।मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा” साथ सही सभी कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र एक्का,उपाध्यक्ष सुमित कुमार शर्मा,पार्षद सुनील शर्मा,पार्षद पंकज शर्मा,पार्षद अरुण जांगड़े सहित नगर पंचायत के कर्मचारी विवेक ताम्रकार, इंजीनियर सुशांत मिंज,नरेन्द्र बंजारा, राजकुमार बंजारा,लखन साहू, विकास गुप्ता,पीताम्बर साहू सहित अन्य सफाई कर्मचारी व स्वक्षता दीदियों मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों… – भारत संपर्क न्यूज़ …| इंडियन से वेस्टर्न तक श्वेता तिवारी के ये लुक अलग-अलग मौकों पर लगेंगे बेस्ट| IND Vs BAN: अभिषेक शर्मा की तारीफ कर रहे थे गौतम गंभीर, लेकिन रवि बिश्नोई न… – भारत संपर्क| IBPS Clerk Prelims Score Card 2024: आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स स्कोर कार्ड जारी,…| Raigarh: आर. एल. हॉस्पिटल में 6 अक्टूबर को ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील गौटियाल रहेंगे… – भारत संपर्क न्यूज़ …