पुलिस रेड में मोटरसाइकिल छोड़कर भागे थे जुआरी, मोटरसाइकिल की…- भारत संपर्क

0
पुलिस रेड में मोटरसाइकिल छोड़कर भागे थे जुआरी, मोटरसाइकिल की…- भारत संपर्क

पिछले दिनों मस्तूरी थाना क्षेत्र में जुए के फड़ होने की सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही की थी। पुलिस के हाथ कुछ जुआरी लगे थे लेकिन कुछ भागने में कामयाब हुए थे। पुलिस को देखकर मौके पर जुआ खेल रहे कुछ जुआरी तो अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए थे, जिससे उनकी पहचान हुई और फिर पुलिस ने कछार निवासी कमल भार्गव, भदौरा निवासी श्याम सुंदर राठौर, रिसदा निवासी फेकू राम पंकज और आशीष सिंह चौहान को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमरोहा में नप गए पुलिस वाले, तिगरी गंगा मेले में ड्यूटी से नदारद; 4 सब-इंस्… – भारत संपर्क| बिहार में कल रैलियों का रण…अमित शाह और राजनाथ सिंह 3-3 जनसभाओं को करेंगे…| Viral Video: स्कूल जाने से पहले बच्ची ने लिया गाय का आशीर्वाद, कही ऐसी बात बन जाएगा…| इन 5 देसी चीजों से नेचुरली मिलेगा बायोटिन, तेजी से बढ़ेंगे बाल| नेतन्याहू का आदेश- आर्मी गाजा में शक्तिशाली हमले करे, हमास ने भी शव लौटाने से इनकार… – भारत संपर्क