ग्राम सभा में ग्रामीणों ने लिया शराबबंदी का निर्णय- भारत संपर्क

0

ग्राम सभा में ग्रामीणों ने लिया शराबबंदी का निर्णय

कोरबा। गांधी जयंती को ग्राम पंचायत सैला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा में एजेंडा अनुसार चर्चा की गई । बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में ग्राम सैला के निवासियों द्वारा शराब बनाने एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा गया। ग्राम सभा में चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि छोटे-छोटे बच्चे शराब का सेवन कर रहे है। हर त्यौहार, शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में लोग नशे में माहौल को खराब करते हैं। गत दिनों गणेश विसर्जन के दिन तीन लोगों की छोटी सी बात को लेकर विवाद हो गया इसमें कुछ लोगों को चोटें आई और मामला पुलिस तक पहुंच गई। शराब के लिए लोग घरों के सामानों को भी बेच रहे हैं इससे गृह कलेश आए दिन हो रहा है। इसी दौरान कुछ महिलाओं ने गांजा बेचने का भी प्रश्न उठाया । इस पर भी चर्चा की गई। चर्चा के बाद उपस्थित महिलाओं और पुरुषों द्वारा ग्राम सैला में महुआ शराब बनाने और विक्रय करने तथा गांजा बेचने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया । आसपास के गांवों में शराब नहीं मिलने के कारण ग्राम सैला में आसपास के गांव के लोग शराब खरीदने के लिए आते-जाते रहते हैं, जिसके कारण गांव की शांति व्यवस्था भंग होती है। शिकायत करने वालों का नाम गुप्त रखने, प्रस्ताव को कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी को लिखे जाने का निर्णय लिया गया। ग्राम सभा में ग्राम सभा अध्यक्ष, प्रभारी, सरपंच, उपसरपंच, पंच, सचिव तथा नागरिकगण उपस्थित थे ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Charanjit Ahuja: संगीतकार चरणजीत आहूजा का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा… – भारत संपर्क| किंग कोबरा के साथ खिलवाड़, फिर देखिए सांप ने क्या किया; दिल दहला देगा VIDEO| लखनऊ: नवोदय के पूर्व छात्रों का ऐतिहासिक महासमागम, हजारों की भीड़ में गूंजी…| India vs Pakistan: सिर्फ 1 गेंद के बाद ही क्यों रोकना पड़ा भारत-पाकिस्तान म… – भारत संपर्क| *बगीचा क्रिकेट समिति का हुआ निर्वाचन, समिति के गठन के बाद बगीचा विकासखंड…- भारत संपर्क