जानें हृदय स्वास्थ्य के लिए वीकेंड स्लिप के फायदे – Jaane hriday swasthya…

0
जानें हृदय स्वास्थ्य के लिए वीकेंड स्लिप के फायदे – Jaane hriday swasthya…

वीकेंड स्लीप को नींद पूरा करने का एक स्वस्थ विकल्प बताया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा की अपने वीकेंड को सोते हुए व्यर्थ करना उचित नहीं है। साथ ही याद रखें वीकेंड स्लिप कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है।

आजकल लोगों को नाइटलाइफ काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, लोग रात को देर से सोते हैं और सुबह ऑफिस जाने के लिए जल्दी उठ जाते हैं। इस चक्कर में उनकी नींद पूरी नहीं हो पाती। नींद की कमी से हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। इसके अलावा यह कई अन्य रूपों में आपकी सेहत को प्रभावित कर सकती है। ऐसे में “वीकेंड स्लीप” की मदद ली जा सकती है। वीकेंड पर आपके पास सोने के लिए पर्याप्त समय होता है, जिसकी मदद से आप अपने हफ्ते भर की नींद की कमी को पूरा कर सकती हैं। इस प्रकार नींद की कमी से होने वाले साइड इफेक्ट जैसे कि हृदय संबंधी समस्याओं के साथ ही अन्य परेशानियों का खतरा भी कम हो जाता है।

हेल्थ शॉट्स ने कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ पर वीकेंड स्लीप के प्रभाव को विस्तार से समझने के लिए फॉर्टिस हॉस्पिटल, फरीदाबाद के न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर विनीत बंगा से बात की। डॉक्टर ने वीकेंड स्लीप को नींद पूरा करने का एक स्वस्थ विकल्प बताया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा की अपने वीकेंड को सोते हुए व्यर्थ करना उचित नहीं है। साथ ही याद रखें वीकेंड स्लिप कोई परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है। केवल इमरजेंसी स्थिति में आवश्यकता पड़ने पर ही वीकेंड स्लिप पर निर्भर रहें (weekend sleep)।

हृदय स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाली स्थितियों में सुधार करती है वीकेंड स्लीप (weekend sleep for heart health)

वीकेंड पर प्रयाप्त नींद लेने से हृदय स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। जबकि सप्ताह के दौरान लगातार अपर्याप्त नींद लेने से हृदय रोग का खतरा भी बढ़ सकता है। अध्ययनों से पता चलता है कि वीकेंड में अतिरिक्त आराम करने से इनमें से कुछ जोखिम कम हो सकते हैं, जैसे की नींद की कमी, हाई ब्लड प्रेशर, सूजन और हाई स्ट्रेस हार्मोन। यह सभी स्वस्थ स्थितियां आपके हृदय स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालती हैं।

weekend sleep for heart health
वीकेंड में अतिरिक्त आराम करने से इनमें से कुछ जोखिम कम हो सकते हैं, जैसे की नींद की कमी, हाई ब्लड प्रेशर, सूजन और हाई स्ट्रेस हार्मोन। चित्र- अडोबी स्टॉक

बॉडी को मिलता है हील होने का समय

डॉ विनीत बंगा के अनुसार “वीकेंड पर पर्याप्त नींद (weekend sleep) लेने से आपके शरीर को हिल होने का मौका मिलता है। जिससे शरीर में मौजूद कई नकारात्मक टॉक्सिन का प्रभाव कम होता है। साथ ही साथ बॉडी ऑर्गन्स भी खुद को रिपेयर करते हैं। विशेष रूप से यह आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।

जानिए क्या है डर्मेटोमायोसाइटिस, जिसने ले ली दंगल गर्ल सुहानी भटनागर की जान
Sarcoma in women : महिलाओं में एक दुर्लभ और खतरनाक कैंसर है सारकोमा, जानिए इसके बारे में सब कुछ

यह भी पढ़ें : Sleep with wet hair : रात में सिर धोकर सोना अच्छा है या बुरा? आइए एक एक्सपर्ट से जानते हैं

यदि आप हफ्ते के कुछ दिन 7 से 8 घंटे की नींद लेने में असमर्थ होती हैं, तो इसे वीकेंड पर पूरा करें ताकि आपकी बॉडी को खुदको हिल करना का पूरा समय मिल सके। हीलिंग प्रोसेस आपके हृदय से जुड़ी कड़ियां को भी हिल करता है, जिससे कि हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।

हार्ट और मेंटल हेल्थ दोनों के लिए है फायदेमंद (weekend sleep for mental health)

एक्सपर्ट के अनुसार “इसके अलावा, वीकेंड की नींद मानसिक स्वास्थ्य और कॉग्निटिव फंक्शन में सुधार करती है, जिससे समग्र स्वास्थ्य को फायदे मिलते हैं। नींद की कमी से ध्यान केंद्रित रखने और निर्णय लेने में परेशानी होती है, और मूड खराब हो सकता है, जिससे आपका तनाव बढ़ जाता है। वीकेंड में अधिक सोने से, न केवल आपके हृदय स्वास्थ्य में सुधार होता है, बल्कि मानसिक स्पष्टता भी बेहतर होती है।”

Sleep
हीलिंग प्रोसेस आपके हृदय से जुड़ी कड़ियां को भी हिल करता है, जिससे कि हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है। चित्र : अडॉबीस्टॉक

“यह चिंता को कम करते हुए भावनात्मक फ्लैक्सिबिलिटी को बढ़ाते हैं। इस प्रकार आप अगले वीकेंड के लिए एक फ्रेश और फोकस्ड मुड़ के साथ तैयार होती हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, चिंता और अवसाद की नियंत्रित भावनाएं ब्लड प्रेशर को सामान्य रखती हैं, और हृदय स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देती हैं।”

केवल वीकेंड स्लीप पर निर्भर न रहें

“हृदय स्वास्थ्य सहित समग्र सेहत के लिए वीकेंड स्लिप फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन आपको पूरे हफ्ते नियमित नींद के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। लंबे समय तक दिल की सेहत और समग्र सेहत को बनाए रखने के लिए लगातार, गुणवत्तापूर्ण नींद बहुत ज़रूरी है। यदि आप किसी हफ्ते व्यस्त हैं, या आपको कोई काम है, तो आप वीकेंड स्लिप से उन्हें पूरा कर सकती हैं। परंतु इसे आदत न बनने दें।

एक्सपर्ट के अनुसार आपने हफ्ते के बाकी दोनों में जितना कम सोया है, उस नींद को पूरा करने के लिए केवल वीकेंड स्लिप पर भरोसा नहीं किया जा सकता। इसलिए रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद प्राप्त करने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें : Healthy Sleep : अपनी नींद की घड़ी को व्यवस्थित करना है, तो इन 4 चीजों का जरूर रखें ध्यान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क