शहर व समाज की खुशहाली के लिए बंजारी माता मंदिर तक पदयात्रा – भारत संपर्क न्यूज़ …
रायगढ़ । ब्राह्मण सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा और लक्ष्मी पटवा के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायगढ़ से पैदल यात्रा कर माता बंजारी माता का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बताया कि विगत1994 से विजय वीरभान शर्मा लक्ष्मी पटवा लखन अभिषेक शर्मा राधे शर्मा राहुल शर्मा देवेश शर्मा मनीष शर्मा पदयात्रा शरद एवं चैत्र नवरात्रि में हर वर्ष किया जाता है।
बीच में महामारी बीमारी की वजह से नहीं जा पाए थे 2022 से फिर से शुरू किया विजय वीरभान शर्मा मां बंजारी सेवा समिति के 20 वर्षों से सेवक भी हैं आज माता रानी के दरबार में भक्तों द्वारा उनके द्वारा सम्मान किया गया मां बंजारी के दर्शन कर पूरे परिवार समाज और शहर के लिए सुख शांति के लिए महाशिव प्रार्थना की। वहीं इस पदयात्रा दर्शन में विगत 7 अक्टूबर सोमवार तिथि अश्वनी शुक्ल पक्ष पंचमी को मां बंजारी पदयात्रा मे बजरंगपारा से लक्ष्मीनारायण पटवा अपनी पत्नी श्रीमती पुष्पांजलि पटवा सुपुत्री कुमारी आस्था पटवा सुपुत्र आदित्यनारायण पटवा व अपने भतीजे आशुतोष नारायण पटवा, लाखन और शिवा पंडा भी श्रद्धा से शामिल हुए।