बोलेरो की टक्कर से बाइक सहित नहर में गिरा युवक- भारत संपर्क

0

बोलेरो की टक्कर से बाइक सहित नहर में गिरा युवक

कोरबा। बोलेरो की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक नहर में जा गिरा। पानी में डूबने से युवक बाल बाल बचा, वहीं उसकी बाइक नहर की गहराई में जा समाई।कोरबा सीतामढ़ी निवासी गोविंदा अपना निजी काम निपटाकर रेलवे स्टेशन नहर मार्ग से वापस घर जा रहा था। इसी दौरान सीतामढ़ी वैष्णो दरबार नहर के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक छिटक कर नहर किनारे झाड़ी में गिर गया। वही उसकी बाइक नहर के तेज बहाव पानी में गिर गया। युवक ने बताया बोलेरो चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए के ठोकर मार दिया और मौके से फरार हो गया। नहर किनारे बने बाउंड्री वॉल का ज्यादातर हिस्सा पानी के तेज बहाव में कारण गिर चुका। लिहाजा बाउंड्री वॉल नहीं होने से गाड़ी सीधा पानी में चला गया। गनीमत रहा की बाइक सवार नहर के तेज बहाव पानी में नहीं गिरा नहीं तो एक बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। घटना में बाइक सवार युवक को मामूली चोट आई है, लेकिन उसकी बाइक पानी के तेज बहाव में चले जाने से नहीं मिल पा रही है। जिसकी सूचना थाना कोतवाली को दे दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kanpur News: इंडिगो की फ्लाइट में चूहा, यात्रियों में हड़कंप… 3 घंटे लेट … – भारत संपर्क| Weather Forecast: सितंबर में गर्मी का अहसास! दिल्ली-यूपी में खिलेगी धूप,…| GST की नई दरें आज से लागू, यहां आसान भाषा में समझिए सभी नियम- भारत संपर्क| सहायक आयुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन,संविदा…- भारत संपर्क| Charanjit Ahuja: संगीतकार चरणजीत आहूजा का निधन, 74 साल की उम्र में दुनिया को कहा… – भारत संपर्क