दूसरे की जमीन दिखाकर रजिस्ट्री कराने वाले एक और ठग को सरकंडा…- भारत संपर्क

0
दूसरे की जमीन दिखाकर रजिस्ट्री कराने वाले एक और ठग को सरकंडा…- भारत संपर्क




दूसरे की जमीन दिखाकर रजिस्ट्री कराने वाले एक और ठग को सरकंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार – S Bharat News























दूसरे की जमीन अपना बता कर बेच देने के 6 साल पुराने मामले में पुलिस ने ग्राम सुकदा जिला सक्ति निवासी फेकू राम धोबी को गिरफ्तार किया है। मंगलानगर कोरबा निवासी दुर्गा प्रसाद पांडे ने ग्राम चिल्हाटी मैं 1670 फीट जमीन अमित तिवारी द्वारा पॉवर ऑफ़ अटॉर्नी बनाए गए दिनेश टंडन से खरीदी थी। उन्होंने 1500 वर्ग फीट जमीन कालीचरण प्रसाद से भी खरीदी थी। बाद में पता चला की जमीन किसी और की है । गजेंद्र जांगड़े, रवि मिश्रा, फेकू राम और अन्य लोगों ने दूसरे की जमीन दिखाकर उनके साथ धोखाधड़ी की थी । इस मामले में गजेंद्र सिंह जांगड़े और रवि मिश्रा गिरफ्तार हो चुके हैं ।इसी मामले में फेकू राम को पुलिस ने उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया है, उसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की बात स्वीकार की है। यह मामला करीब 6 साल पुराना है जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की थी गई थी। आरोपी ने ठगी की रकम से कहीं और प्लॉट खरीदा है, जिसे जप्त कर उगाही की कार्यवाही की जाएगी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Kanpur News: इंडिगो की फ्लाइट में चूहा, यात्रियों में हड़कंप… 3 घंटे लेट … – भारत संपर्क| Weather Forecast: सितंबर में गर्मी का अहसास! दिल्ली-यूपी में खिलेगी धूप,…| GST की नई दरें आज से लागू, यहां आसान भाषा में समझिए सभी नियम- भारत संपर्क| सहायक आयुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन,संविदा…- भारत संपर्क| आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने किया प्रदर्शन, निकाली…- भारत संपर्क