गेवरा खदान में हुए एक के बाद एक हादसे, डोजर में लगी आग,…- भारत संपर्क

0

गेवरा खदान में हुए एक के बाद एक हादसे, डोजर में लगी आग, सावेल मशीन के केबल में गिरा बोल्डर

कोरबा। एसईसीएल की गेवरा खदान में हादसे-दर-हादसे हो रहे हैं। बीती रात भी दो बड़े हादसे हुए, जिनके कारण उत्पादन पर असर पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से खदान में लगातार हादसे हो रहे हैं। अफसरों के लगातार निरीक्षण के बाद भी जारी हादसों ने खदान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
जानकारी के मुताबिक एक हादसे में कामस्तु कंपनी के डोजर क्रमांक 909 में अचानक आग लग गई। घटना उस वक्त हुई जब चालक श्रीराम डंपिंग में कार्यरत था, आग लगने पर ने सूझबूझ दिखाते हुए डोजर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक डोजर पूरी तरह जल चुका था। हादसे की सूचना मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दूसरी घटना गेवरा खदान के अमगांव फेस में घटी जहां 42 क्यूबिक मीटर सावेल मशीन के केबल पर अचानक एक बड़ा बोल्डर गिर गया। इससे केबल ब्लास्ट हो गया और खदान में चल रहे उत्पादन को तुरंत रोकना पड़ा। इस हादसे से खदान में उत्पादन प्रभावित हो गया। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं होना राहत की बात है। गौरतलब है कि बीते दिन भी गेवरा खदान में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जिससे कुछ समय के लिए उत्पादन रुक गया था। खदान में लगातार हो रहे हादसों ने खदान में सुरक्षा और उपकरणों की देखरेख पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में… – भारत संपर्क| Kanpur News: इंडिगो की फ्लाइट में चूहा, यात्रियों में हड़कंप… 3 घंटे लेट … – भारत संपर्क| Weather Forecast: सितंबर में गर्मी का अहसास! दिल्ली-यूपी में खिलेगी धूप,…| GST की नई दरें आज से लागू, यहां आसान भाषा में समझिए सभी नियम- भारत संपर्क| सहायक आयुक्त ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कुश देवांगन,संविदा…- भारत संपर्क