मुंगेली में दुर्गा विसर्जन के अवसर पर मेरी आवाज क्लब मुंगेली…- भारत संपर्क

0
मुंगेली में दुर्गा विसर्जन के अवसर पर मेरी आवाज क्लब मुंगेली…- भारत संपर्क

मुँगेली दुर्गा उत्सव के प्रतिमा विसर्जन एवं झांकी प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ‘मेरी आवाज़ क्लब मुँगेली’ के द्वारा सभी समितियों का स्वागत सत्कार कर उन्हें पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया गया। मंच का संचालन संजय जयसवाल ने किया। युवा नेता आमितेश विज्जू आर्य के द्वारा सभी दुर्गोत्सव समिति के अध्यक्षों को मंच पर सम्मानित कर समिति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पुराना बस स्टैंड में मेरी आवाज़ क्लब मुँगेली का विशाल मंच तैयार किया गया और समितियों के स्वागत सत्कार के बीच क्लब के सदस्यों ने कैरावोके के माध्यम से देवी भक्ति गीत प्रस्तुत कर दर्शनार्थियों का मन मोह लिया। क्लब के संस्थापक संदीप तिवारी ,वरिष्ठ सलाहकार राणा प्रताप सिंह एवं मनीष चौबे की अगुआई में आयोजित इस कार्यक्रम में मेरी आवाज़ क्लब के मंच से मक़बूल ख़ान , संजय जयसवाल ,विनोद यादव देवी भक्ति गीत प्रस्तुत कर समाँ बांध लोगो को झूमने पर विवश कर दिया ।

संस्थापक संदीप तिवारी द्वारा हाल में लाँच किए गये छत्तीसगढ़ी एल्बम के गीत लाइव प्रस्तुत किए गये, जिसे मुँगेली की जनता ने खूब सराहा। मेरी आवाज़ क्लब मुँगेली के इस पारंपरिक कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्य संस्थापक संदीप तिवारी, वरिष्ठ सलाहकार राणा प्रताप सिंह एवम् मनीष चौबे कार्यक्रम अध्यक्ष संजय जयसवाल ,व्यवस्थापक विज्जू अमितेश आर्य , प्रमुख गायक मक़बूल ख़ान (सोनू) , विनोद यादव ,कोषाध्यक्ष अरविंद वैष्णव एवं एजाज़ खोखर , जावेद बिंदास , जग्गू सिंह ठाकुर , मिंटू शर्मा, स्वतंत्र तिवारी ,झिलेश देवांगन , जलेश देवांगन, सुनील लखवानी बादशाह,दिलीप सोनी , रवि शुक्ला आकाश दत्त मिश्रा समेत बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Navratri 2025 Wishes in Hindi: मां दुर्गा के नौ रूप शक्ति का स्वरूप…नवरात्रि…| नेपाल: सुशीला कार्की सरकार में 5 नए मंत्रियों को मिली जगह, आज राष्ट्रपति भवन में… – भारत संपर्क| Kanpur News: इंडिगो की फ्लाइट में चूहा, यात्रियों में हड़कंप… 3 घंटे लेट … – भारत संपर्क| Weather Forecast: सितंबर में गर्मी का अहसास! दिल्ली-यूपी में खिलेगी धूप,…| GST की नई दरें आज से लागू, यहां आसान भाषा में समझिए सभी नियम- भारत संपर्क