पैसों के लेनदेन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर कर दी हत्या- भारत संपर्क

0
पैसों के लेनदेन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर कर दी हत्या- भारत संपर्क




पैसों के लेनदेन के विवाद में दो भाइयों ने मिलकर कर दी हत्या – S Bharat News























पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पतई डीह में बबलू जांगड़े की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों धन्नु काठले और सुरेश काठले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। मृतक और हत्यारो के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। धन्नू और सुरेश नाम के दोनों भाई अपने ही गांव के बबलू जांगड़े को लेबर सरदार से भट्ठा में काम करने बाहर जाने के लिए लगभग 60,000 रुपए दिलाए थे, लेकिन बबलू जांगड़े काम पर नहीं जा रहा था और ना ही रकम वापस कर रहा था।

इस बात को लेकर उनमें लगातार विवाद हो रहा था। गुरुवार सुबह भी करीब 9:00 बजे बबलू जांगड़े काठले बंधुओ के घर के पास पहुंचा तो इसी बात को लेकर उनमें झगड़ा शुरू हो गया। दोनों भाइयों ने लाठी, डंडा रॉड से बबलू जांगड़े की पिटाई कर दी। घायल अवस्था में बबलू को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ।बबलू के भाई प्यारेलाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने चंद घंटे में ही दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मियों में भी फट रहे हैं होंठ…स्किन है ड्राई तो हो सकती हैं ये 5 वजह| एनटीपीसी सीपत की सौगात, कौड़िया और रलिया में 80 लाख के विकास…- भारत संपर्क| कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड मामले परिजनों से चर्चा करेगी…- भारत संपर्क| पीएम को मोदी की गारंटी पूरी करने पंचायत सचिवों ने की…- भारत संपर्क| *वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की,…- भारत संपर्क