पचपेड़ी थाना क्षेत्र के पताई डीह गांव में किसान की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मृतक की पहचान बबलू जांगड़े के रूप में की, जो पेशे से किसान था। मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान नजर आ रहे हैं । आशंका जताई जा रही है कि किसी ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर उसकी हत्या की है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि मृतक बबलू जांगड़े की कई लोगों से पुरानी दुश्मनी है। पुलिस इन सभी संदिग्धों से पूछताछ कर हत्यारे की तलाश कर रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।