मछली पकडऩे गए युवक की तालाब में मिली लाश, मिर्गी का दौरा…- भारत संपर्क

0

मछली पकडऩे गए युवक की तालाब में मिली लाश, मिर्गी का दौरा पडऩे से पानी में डूबने की आशंका

कोरबा। तिलकेजा में उस समय हडक़ंप मच गया, जब एक युवक की लाश तालाब में तैरते मिली। मृतक की पहचान गांव में ही रहने वाले युवक के रूप में हुई, जो मिर्गी की बीमारी से पीडि़त था। आशंका जताई जा रही है कि मिर्गी का दौरा पडऩे के कारण पानी में डूबने से युवक की मौत हुई होगी । पुलिस मामले की जांच कर रही है। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम तिलकेजा में गुरुदेव सिंह कंवर निवास करता था। वह खेती किसानी और रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते आ रहा था। मंगलवार को गुरुदेव मछली पकडऩे के नाम पर घर से निकला, इसके बाद नहीं लौटा। परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे। इसी बीच बुधवार की सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर तालाब में तैर रही लाश पर गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक की पहचान गुरुदेव के रूप में कर ली। मामले की सूचना मिलने पर डायल 112 और उरगा पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि मृतक मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था। उसका उपचार कराया जा रहा था, पर सेहत में सुधार नहीं हो रहा था। संभावना जताई जा रही है कि तालाब में मछली पकड़ते समय मिर्गी का दौरा पडऩे से पानी में डुबकर मौत हुई होगी। बहरहाल पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। मामले में जांच से ही वस्तुस्थिति स्पष्ट होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस के फाइटर जेट को मार गिराने पर नाटो में बनी सहमति, ऐसे होगा एक्शन – भारत संपर्क| Viral: ये क्या हो रहा है भैया…चलती मेट्रो में शख्स ने किया पेशाब! वीडियो देख लोगों…| Jobs Skills Tips: जॉब के लिए अच्छे मार्क्स या टेक्निकल नॉलेज, जानें फ्रेशर्स में…| जिंदगी में जीत हार से ज्यादा महत्वपूर्ण है पूरी क्षमता से खेलना: वित्त मंत्री ओपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Jolly LLB 3 Box Office: अक्षय-अरशद की जुगलबंदी के आगे सनी देओल का एक्शन फेल!… – भारत संपर्क