निदेशक तकनीकी ने कुसमुंडा खदान का लिया जायजा, उत्पादन बढ़ाने…- भारत संपर्क

0

निदेशक तकनीकी ने कुसमुंडा खदान का लिया जायजा, उत्पादन बढ़ाने पर दिया जोर, अफसरों से की चर्चा

कोरबा। पहले छमाही में मेगा परियोजनाओं के निगेटिव ग्रोथ ने प्रबंधन की चिंताएं बढ़ा दीं है। जिसे लेकर कंपनी के आला अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं। उत्पादन और डिस्पैच बढ़ाने जोर लगाया जा रहा है। इस कड़ी में गुरुवार देर संध्या कुसमुंडा खदान में निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार उतरे। खदान के सभी पैच में उत्पादन का जायजा लिया। उत्पादन में वृद्धि लाने टीम को निर्देश दिए। एसईसीएल निदेशक तकनीकी एन फ्रैंकलिन जयकुमार ने कुसमुंडा मेगाप्रोजेक्ट का दौरा किया। दौरे के दौरान श्री जयकुमार खदान के डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्स पैच में गए तथा उत्पादन का जायजा लिया। कोर टीम से चर्चा करते हुए उन्होने खदान के उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की। टीम को उत्पादन एवं डिस्पैच में वृद्धि लाने के निर्देश दिए। इससे पहले भी कंपनी के अधिकारी लगातार खदानों का दौरा कर चुके हैं। एसईसीएल मुख्यालय के अधिकारी मेगा परियोजनाओं का लगातार दौरा कर रहे हैं। वर्षा ऋतु में इस बार अच्छी बारिश हुई है। इस वजह से खदानों का कोयला उत्पादन और डिस्पैच लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पाया है। अगस्त के बाद सितंबर में भी कोयला उत्पादन और डिस्पैच लक्ष्य से पिछड़ा हुआ रहा। जिसे देखते हुए खासकर अधिकारियों द्वारा इन मेगा परियोजनाओं का दौरा कर हालात का जायजा लिया जा रहा है। साथ ही खदान विस्तार से जुड़ी बाधाओं को भी दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की…| मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| ओलंपिक में हुई क्रिकेट की एंट्री, 6 टीमों के बीच होगी जंग, फॉर्मेट से क्वाल… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में लागू हुई नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत…- भारत संपर्क| Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क