पिकनिक मनाने गई छात्राओं के साथ बदमाशो ने की आपत्तिजनक हरकत,…- भारत संपर्क

कोटा क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट औरापानी घूमने गए ग्रुप में छात्राओ को देखकर स्थानीय बदमाशों की नियत डोल गई और उन्होंने पहले तो लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हरकत किया और फिर पैसे मांगे । छात्र-छात्राओं को काफी देर तक इन बदमाशों ने खूब सताया।
जाहिर तौर पर लोग अपने परिवार के साथ इस पिकनिक स्पॉट पर घूमने आते हैं जिसका नाजायज फायदा स्थानीय बदमाश उठाते हैं। इसी तरह इस ग्रुप के साथ भी राकेश जायसवाल, विकास यादव और धर्मेंद्र श्रीवास ने आपत्तिजनक हरकत की, जिसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनका क्राइम रिकॉर्ड ढूंढ रही है जिससे कि उनका नाम गुंडा बदमाश सूची में जोड़ा जा सके। पुलिस ने आम जनों से भी कहा है कि वे सुनसान जगह, जंगल और डैम आदि जगहों में असुरक्षित तरह से न जाए। खासकर महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान दें और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस को सूचित करें।