पुरानी रंजिश को लेकर हथियारों के साथ घर में घुसकर की मारपीट,…- भारत संपर्क

0
पुरानी रंजिश को लेकर हथियारों के साथ घर में घुसकर की मारपीट,…- भारत संपर्क

श्याम नगर लिंगियाडीह में रहने वाले दुर्गेश दास शिवनंदन देवांगन के साथ शनिवार रात को पुरानी रंजिश की वजह से बब्बन सारथी और उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही उसके घर के आंगन में खड़े मोटरसाइकिल और रिक्शा को भी नुकसान पहुंचाया। इस मारपीट में दुर्गेश को कई जगह चोट आई, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और बब्बन सारथी उर्फ राज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन राज सारथी ने अपने कुछ बदमाश दोस्तों के साथ मिलकर चापड़ लहराते हुए मारपीट की थी। पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है।
इधर लगातार हो रहे अपराध को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है और इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस सोमवार को मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Guess Who: ‘मैं भी शादी करना चाहती हूं…’ 49 की उम्र में दुल्हन बनना चाहती है… – भारत संपर्क| फ्लाइट में पैसेंजर ने किया कॉकपिट खोलने का प्रयास, बेंगलुरु से आ रही थी वार… – भारत संपर्क| जेपी गंगा पथ से पटना-आरा ही नहीं लखनऊ-गाजीपुर भी कनेक्ट होगा… शिलान्यास…| रूस के फाइटर जेट को मार गिराने पर नाटो में बनी सहमति, ऐसे होगा एक्शन – भारत संपर्क| Viral: ये क्या हो रहा है भैया…चलती मेट्रो में शख्स ने किया पेशाब! वीडियो देख लोगों…