पुरानी रंजिश को लेकर हथियारों के साथ घर में घुसकर की मारपीट,…- भारत संपर्क

0
पुरानी रंजिश को लेकर हथियारों के साथ घर में घुसकर की मारपीट,…- भारत संपर्क

श्याम नगर लिंगियाडीह में रहने वाले दुर्गेश दास शिवनंदन देवांगन के साथ शनिवार रात को पुरानी रंजिश की वजह से बब्बन सारथी और उसके साथियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की। साथ ही उसके घर के आंगन में खड़े मोटरसाइकिल और रिक्शा को भी नुकसान पहुंचाया। इस मारपीट में दुर्गेश को कई जगह चोट आई, जिसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और बब्बन सारथी उर्फ राज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि घटना वाले दिन राज सारथी ने अपने कुछ बदमाश दोस्तों के साथ मिलकर चापड़ लहराते हुए मारपीट की थी। पुलिस उसके साथियों की भी तलाश कर रही है।
इधर लगातार हो रहे अपराध को विपक्ष ने मुद्दा बना लिया है और इन्हीं मुद्दों पर कांग्रेस सोमवार को मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रामनवमी पर बरेली में ‘प्रकट’ हुए भगवान हनुमान… खेत से निकली मूर्ति, गांव … – भारत संपर्क| कनपटी पर सटाई पिस्टल, मुंह में ठूंसा कपड़ा… कटिहार में रिटायर्ड राजस्व…| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की मां दुर्गा की पूजा अर्चना – भारत संपर्क न्यूज़ …| AC का हो जाएगा ‘सत्यानाश’, अगर आप भी कर रहे हैं ये गलती – भारत संपर्क| मोहम्मद सिराज का रोया था दिल, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किए जाने पर बोले- जब … – भारत संपर्क