जुआ और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही — भारत संपर्क

0
जुआ और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही — भारत संपर्क

दीपावली आते ही ग्रामीण क्षेत्र से जुआ खेलने के मामले सामने आ रहे हैं। मोपका चौकी को सूचना मिली थी की कुटी पारा एनीकट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल से जुआरियों के पहुंचने की सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारा। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ जुआरी भागने में कामयाब रहे। पुलिस के हाथ जीतू यादव, आशीष वर्मा, दिनेश गोड़ अश्वनी धुरी लगे, जिनके पास से 7540 जप्त किए गए। पुलिस ने कुछ मोटरसाइकिल भी जप्त किए हैं, जिसके आधार पर अन्य जुआरियों की तलाश की जा रही है।

इधर पुलिस लगातार अवैध शराब के खिलाफ भी कार्यवाही कर रही है। सीपत पुलिस ने ग्राम मटियारी में छापा मार कर भागवत शिकारी के पास से 10 लीटर हुआ शराब जप्त किया। इसी तरह सीपत पुलिस ने चोर भट्टी खुर्द सकरी में रहने वाले चिराग अली और अफरोज के पास से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अपने मोटरसाइकिल में कच्ची महुआ शराब लेकर जा रहे हैं। ग्राम सेलर की ओर जाने के दौरान रास्ते में ही चिराग अली और अफरोज अली को पकड़ा गया, जिनके पास से 40 लीटर महुआ शराब मिला। पुलिस ने उनके मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

फ्लाइट में पैसेंजर ने किया कॉकपिट खोलने का प्रयास, बेंगलुरु से आ रही थी वार… – भारत संपर्क| जेपी गंगा पथ से पटना-आरा ही नहीं लखनऊ-गाजीपुर भी कनेक्ट होगा… शिलान्यास…| रूस के फाइटर जेट को मार गिराने पर नाटो में बनी सहमति, ऐसे होगा एक्शन – भारत संपर्क| Viral: ये क्या हो रहा है भैया…चलती मेट्रो में शख्स ने किया पेशाब! वीडियो देख लोगों…| Jobs Skills Tips: जॉब के लिए अच्छे मार्क्स या टेक्निकल नॉलेज, जानें फ्रेशर्स में…