एलएलबी के छात्र से मोबाइल व नगदी की लूट- भारत संपर्क

0

एलएलबी के छात्र से मोबाइल व नगदी की लूट

कोरबा। कानून की पढ़ाई कर कॉलेज से घर लौट रहे रहे छात्र से दिन-दहाड़े लूटपाट की गई। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पीडि़त मो.पिरूद्दीन अंसारी पिता मो. निजामुद्दीन अंसारी 26 वर्ष इन्द्रा नगर बांकीमोंगरा में रहता है और ज्योतिभूषण प्रताप लॉ कालेज में द्वितिय वर्ष में पढाई कर रहा है। 26 अक्टूबर को दोपहर 03- 04 बजे के बीच कालेज से छुट्टी होने पर सोनालिया चौक अग्रसेन चौक होते हुए अपने घर जा रहा था। फोन आने पर रुक कर बात कर रहा था। उसी समय वहां दो मोटरसाइकिल में सवार 3 से 4 लोग आये, जो नशे में थे। डरा धमका गाली गलौच कर उसका फोन तथा पाकिट से 3000 रूपये को लूटकर गाली गलौच करते धमकाते हुए अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 ए सी 8790 से भाग निकले। पीडि़त की रिपोर्ट पर कोतवाली में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 ए सी 8790 में सवार तीन-चार व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 309(6) के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर जिले को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का नया वरदान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| IND vs PAK: पाकिस्तान ने इस बार अंपायर को बनाया निशाना, भारत से हार के बाद … – भारत संपर्क| Guess Who: ‘मैं भी शादी करना चाहती हूं…’ 49 की उम्र में दुल्हन बनना चाहती है… – भारत संपर्क| फ्लाइट में पैसेंजर ने किया कॉकपिट खोलने का प्रयास, बेंगलुरु से आ रही थी वार… – भारत संपर्क| जेपी गंगा पथ से पटना-आरा ही नहीं लखनऊ-गाजीपुर भी कनेक्ट होगा… शिलान्यास…