हाथी ने तोड़ा मकान, 5 माह बाद भी नहीं मिला मुआवजा- भारत संपर्क

0

हाथी ने तोड़ा मकान, 5 माह बाद भी नहीं मिला मुआवजा

कोरबा। कटघोरा वन मंडल अंतर्गत ऐतमानगर रेंज के ग्राम बंजारी के आश्रित ग्राम कटमोरगा की एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला के घर को 5 माह पूर्व हाथियों ने तोडकऱ तबाह कर दिया था। बुजुर्ग महिला बेघर हो गई। उसके बाद महिला अपने बेटे के घर मे रहने लगी, जहाँ हाथियों ने उसके बेटे के भी घर की दिवार तोडकऱ खोखला कर दिया। मगर महिला को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। महिला का नाम मथनकुंवर है। जो कटमोरगा में रहती है।उसका कहना है कि हाथियों द्वारा हुए नुकसान का आंकलन करने वन विभाग की टीम तो पहुंची थी। मुआवजे का प्रकरण भी बनाया गया, लेकिन राशि 5 माह बीतने के बाद भी आज तक नहीं मिली। महिला दर दर भटकने को मजबूर है। हाथियों के उत्पात से भयभीत ग्रामीण रातभर मशाल लेकर रतजगा कर रहे हैं। उनकी आंखों में दहशत साफ साफ देखी जा सकती है। दरअसल मथनकुंवर सब्जी भाजी बेचकर किसी तरह अपना जीवन व्यापन कर रही है। घर टूट जाने के बाद महिला अपने बेटे के पास रहने लगी थी, लेकिन हाथियों ने उसके बेटे के भी घर को भी नहीं बख्शा और हाथियों के झुंड ने घर की दीवार तोडकऱ खोखला कर दिया। घटना के बाद फारेस्ट की टीम मौके पर पहुंची, मुआवजा राशि का प्रकरण भी बनाया गया, लेकिन 5 माह बीतने के बाद भी राशि नहीं मिली। राशि नहीं मिलने से टूटे हुए घर की हालत जस कि तस बनी हुई है। कटघोरा वन मण्डल द्वारा देर से राशि देने कि शिकायत कई मर्तबा की गई, लेकिन लापरवाह विभाग के अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिसका खामियाजा वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV9 एजुकेशन एक्सपो 2025: डटकर करें परीक्षा का सामना, CET को लेकर छात्रों को मिले…| केंद्रीय गृह मंत्री का ऐलान : हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री ने किया परिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म सुहाग का…- भारत संपर्क| Ram Navami 2025 Wishes: इन संदेशों से अपनों को भेजें रामनवमी की शुभकामनाएं| IPL खेल रहे इस हिंदू क्रिकेटर और मुस्लिम एक्ट्रेस की दोस्ती प्यार में बदली,… – भारत संपर्क