बैगलेस डे पर बच्चों ने मनाया दशहरा उत्सव, निकाली राम-लक्ष्मण…- भारत संपर्क

0

बैगलेस डे पर बच्चों ने मनाया दशहरा उत्सव, निकाली राम-लक्ष्मण की जीवंत झांकी

कोरबा। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर वनांचल स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बासीन में दशहरा उत्सव मनाया गया। कोरबा ब्लाक के फुलसरी संकुल के इस स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों के साथ मिलकर रावण का पुतला तैयार किया। शनिवार को बैगलेस डे पर बच्चों व ग्रामीणों के साथ स्कूल परिसर में दशहरा उत्सव उल्लास के साथ मनाया गया।
प्रधान पाठक नोहर चन्द्रा ने बताया कि दशहरा अवकाश के पश्चात जब बच्चे स्कूल आए तब उन्होंने दशहरा के बारे में पूछा। तब स्कूल के 65 बच्चों में से मात्र 5-6 बच्चों ने उत्सुकता से बताया कि दशहरा देखने के लिए हम लोग करतला गए थे। बाकी बच्चों से पूछा कि आप लोग कैसे नहीं गए तो उन्होंने दुखी मन से कहा कि आसपास दशहरा नहीं होता है और करतला उनके गांव से बहुत दूर है।बच्चों की जिज्ञासा को देखते हुए दशहरा उत्सव मनाने की योजना बनाई गई। स्कूल में दशहरा उत्सव मनाने शिक्षक सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर, एनिमा बिंदु एक्का, अरुण कोरवा और सफाई कर्मचारी कन्हैया लाल राठिया से की गई तो उन्होंने सहर्ष सहमति दी और सभी ने मिलजुल कर रावण बनाया। जिसमें बच्चों ने भी सहभागिता दी।दशहरा उत्सव के दौरान बच्चे बहुत ही हर्षित और प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। बच्चे श्री राम-लक्ष्मण और हनुमान बने थे। उनकी झांकी निकाली गई। दशहरा उत्सव में बासीन प्राइमरी स्कूल के साथ मिडिल स्कूल के छात्र- छात्राओं सहित फुलसरी संकुल के शिक्षक, पालक तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झूठा केस लगा दूंगी… पत्नी ने धमकाया, दुखी होकर पति ने वीडियो बनाया फिर लग… – भारत संपर्क| दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक बरसेंगे बादल, पहाड़ों पर मानसून ने मचाई आफत;…| ChatGPT परोस रहा खतरनाक लिंक्स, एक क्लिक में आप गंवा सकते हैं अपना सबकुछ – भारत संपर्क| ईरान को मुहर्रम की 10वीं तारीख का इंतजार, अबकी बार इजराइल पर होगा प्रहार – भारत संपर्क| युक्तियुक्तकरण बना शिक्षा सुधार की नींव: अब हर छात्र को मिल रहा विषय विशेषज्ञ शिक्षक – भारत संपर्क न्यूज़ …