कलेक्ट्रेट में शिकायत करने से नाराज देवरी खुर्द के पार्षद ने…- भारत संपर्क

आकाश दत्त मिश्रा


देवरी खुर्द के वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद परदेसी राज पर अपने ही वार्ड के बुजुर्ग नागरिक के साथ मारपीट का सनसनीखेज आरोप है। वार्ड नंबर 43 बूटा पारा में रहने वाले दिल हरण कैवर्त के साथ कांग्रेस के पार्षद परदेसी राज ने मारपीट की है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले दिल हरण कैवर्त द्वारा पार्षद के खिलाफ कलेक्ट के पास शिकायत किए जाने से पार्षद खफा था। इसी बात से नाराज पार्षद ने न केवल दिल हरण के साथ मारपीट की बल्कि उसे जान से मारने की भी धमकी दी। इस की शिकायत तोरवा थाने में की गई है । बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाले दिल हरण कैवर्त भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी है। दिलचस्प बात यह भी है कि दिल हरण कैवर्त रिश्ते में पार्षद परदेसी राज के चाचा भी हैं। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस दोनों ही पक्षों के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर रही है। इधर पार्षद द्वारा बुजुर्ग नागरिक के साथ की गई मारपीट से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है और लोगों ने इसे पार्षद की दादागिरी बताया है।

error: Content is protected !!