पुलिस ने कबाड़ दुकान को कराया सीलबंद- भारत संपर्क

0

पुलिस ने कबाड़ दुकान को कराया सीलबंद

कोरबा। बांकीमोंगरा पुलिस ने कबाड़ के धंधे पर कार्रवाई की है। किरण साहू पति स्व. रंजीत साहू एसईसीएल अस्पताल के पास बांकीमोंगरा के कबाड़ दुकान को सीलबंद किया गया है। वहीं मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर एसईसीएल हॉस्पीटल रोड बांकीमोंगरा में संचालित अवैध कबाड़ दुकान संचालिका किरण साहू की कबाड़ दुकान में रेड कार्यवाही की गई। दुकान संचालिका के द्वारा किसी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाये जाने पर जप्त किया गया है। उक्त संचालिका एवं उनके पुत्र विकास साहू, आकश साहू के विरूद्ध चुराई हुई सम्पत्ति खरीदने बिक्री करने की पूर्व अपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिस पर चालानी कार्यवाही हुई है। उसके बाद भी दुकान संचालिका के द्वारा इस कार्य में लिप्त होकर चुराई हुई अपराध से संबंधित सम्पत्ति की खरीद फरोख्त में लगी हुई थी। जो अपने घर के बगल में ही कबाड़ दुकान संचालित कर सरकारी एवं निजी सम्पत्तियों को खरीदी बिक्री करने पूर्ण रूप से अपने परिवार के साथ मिलकर संचालित कर रही थी। इन दशाओं में अवैध कबाड़ दुकान संचालिका की अवैध कार्यों पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी के द्वारा अवैध कबाड़ दूकान को सीलबंद किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Guess Who: कभी भूखे पेट नौकरी ढूंढने निकला था ये डायरेक्टर, अब बेटी है 550 करोड़… – भारत संपर्क| Viral Video: मेट्रो में बंदे ने किया ऐसा डांस, देखकर बोले लोग- नाच ये रहा और शर्म…| पढ़ाई या कम्प्यूटर स्क्रीन पर लंबे समय तक काम! 20:20:20 वाले नियम से आंखों को…| ग्राम औराई में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग, शिकायत…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने बढ़े बिजली बिल और स्मार्ट मीटर…- भारत संपर्क