स्कूल में मचा बवाल, शिक्षक की हरकत का जताया विरोध- भारत संपर्क

0

स्कूल में मचा बवाल, शिक्षक की हरकत का जताया विरोध

कोरबा। जिले का पाली पड़निया गांव उस समय उबल पड़ा जब ग्रामीणों को पता चला कि सरकारी स्कूल में उनके बच्चों को ईश्वर का नाम लेने अथवा टीका लगाने पर प्रताड़ित किया जाता है। एक शिक्षक की हरकतों से परेशान विद्यार्थियों ने जब इसकी जानकारी पालकों को दी तो लोगों में आक्रोश फैल गया। कई लोग शाला परिसर पहुंच गए और संबंधित शिक्षक को बुलाकर उसकी जमकर खैर खबर ली,हालांकि शिक्षक क्षमा मांगते दिखाई दिए लेकिन ग्रामीण उन्हें क्षमा करने के मूड में नहीं है। इसीलिए उन्होंने इसकी जानकारी सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग को भी दे दी। बताया जा रहा है कि संबंधित स्कूलों में तीन गांव के बच्चे अध्ययन करने पहुंचते हैं। इन तीनों गांव के लोग एकत्रित होकर सनातन विरोधी शिक्षक की हरकतों का विरोध करते रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंदौर: बीएड की छात्रा का घर में फंदे पर लटका मिला शव, सुसाइड नोट में लिखा थ… – भारत संपर्क| Eng vs WI: इंजरी ने बर्बाद किए थे 2 साल, वापस लौटकर इंग्लैंड को जिताई सीरीज – भारत संपर्क| OTP याद रखने का झंझट खत्म, इस ट्रिक से ऑटोमेटिकली हो जाएगा फिल – भारत संपर्क| कभी रहने-खाने तक के लिए भी जेब में नहीं थी फूटी कौड़ी, आज 450 करोड़ की संपत्ति… – भारत संपर्क| वारिस खान MP का गौरव, 7 लोगों की जान बचाने पर बोले CM मोहन यादव, 1 लाख मिले… – भारत संपर्क