श्री गुरु नानक जयंती के पूर्व बुधवार संध्या निकलेगा नगर…- भारत संपर्क

0
श्री गुरु नानक जयंती के पूर्व बुधवार संध्या निकलेगा नगर…- भारत संपर्क

गुरु नानक देव जी के 555 वे प्रकाश पर्व से पूर्व बुधवार संध्या नगर कीर्तन जुलूस निकाला जाएगा। आगामी शुक्रवार को गुरु नानक जयंती का पर्व मनाने की तैयारी गुरुद्वारों में पूरी कर ली गई है। इससे पहले बुधवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी । दयालबंद श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से शोभायात्रा और विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। शोभायात्रा के साथ फूलों से सुसज्जित वाहन में गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी सजाई जाएगी। जिसके समक्ष श्रद्धालु मत्था टेकेंगे।

यह नगर कीर्तन जुलूस दयालबंद, गांधी चौक, गोल बाजार होते हुए सेंट्रल गुरुद्वारा गोड़पारा पहुंचेगी। इस जुलूस में बड़ी संख्या में ड्रेस कोड सफेद कुर्ता पजामा और केसरिया पगड़ी पहने पुरुष और सफेद सलवार सूट और केसरी चुन्नी ओढ़ी महिलाएं शामिल होंगी। इस दौरान पूरे शहर की सड़के केसरिया रंग में रंगी नजर आएगी। नगर कीर्तन जुलूस के आगे आगे सेवादार झाड़ू बुहारते और जल छिड़कते चलेंगे। इस मौके पर बच्चों द्वारा अस्त्र-शस्त्र और गतका का आकर्षण प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर रास्ते मे जगह-जगह इस नगर कीर्तन जुलूस का स्वागत किया जाएगा। जुलूस में शामिल महिलाएं पुरुष , कीर्तन गाते हुए चलेंगे। साथ ही स्कूली बच्चे भी शोभायात्रा में सम्मिलित रहेंगे।

इस बार शोभायात्रा में ननकाना साहिब पाकिस्तान का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहेगा । कीर्तन जुलूस के साथ चल रहे बुजुर्गों के बैठने के लिए ई रिक्शा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी सिख भाइयों से अपनी दुकान शाम 4:00 बजे बंद कर नगर कीर्तन में शामिल होने का आह्वान किया है। इससे पूर्व विगत कुछ दिनों से गुरु नानक जयंती को ध्यान में रखकर प्रभात फेरी निकाली जा रही थी जिसका समापन मंगलवार को हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तीन भाई, तीनों तबाही…टीम इंडिया से जुड़े बिहार के 3 खिलाड़ी, इस भोजपुरी ए… – भारत संपर्क| ‘कुर्सी पर तुम कैसे बैठे’… दलित शख्स बैठा तो पहुंच गए दबंग, कहा- उठ जाओ अ… – भारत संपर्क| बलिया में बनी थी बाटी, बक्सर में भरा गया सत्तू का मसाला, 9400 साल पुरानी है… – भारत संपर्क| सांकरा उपार्जन केंद्र में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने धान खरीदी का किया शुभारम्भ – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिस योजना का किया उद्घाटन उसी का नाम भूल गए मंत्री, अधिकारी से पूछा- क्या…