मोबाइल टावर बनाने वाली कंपनी से चोरी गए सामान के साथ तीन चोर…- भारत संपर्क

0
मोबाइल टावर बनाने वाली कंपनी से चोरी गए सामान के साथ तीन चोर…- भारत संपर्क




मोबाइल टावर बनाने वाली कंपनी से चोरी गए सामान के साथ तीन चोर पकड़े गए –





































मोबाइल टावर निर्माण सामग्रियों के साथ तीन चोर पकड़े गए हैं । मोबाइल टावर बनाने वाली कंपनी के कार्यालय इंदु चौक के आंगन में रखें मोबाइल टावर बनाने के सामान जैसे लोहे के पाइप , स्टील की प्लेट आदि चोरी चले गए थे। चोरी की यह घटना 15 अगस्त सुबह 4:00 बजे के आसपास की है। इसके बाद उसी दिन सुबह 8:00 बजे मोटर पंप, बिजली के तार भी चोरी चले गए, जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई थी। पुलिस चोरों के साथ कबाड़ियों पर भी नजर बनाए हुए थी। इसी दौरान पुलिस को मूखबीर से सूचना मिली कि इस चोरी में सोनू ठाकुर शामिल हो सकता है, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तारबाहर निवासी सोनू चौहान उर्फ कमलदीप ने अपने साथी बन्नाक चौक निवासी विजय सिंघाड़े के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार की। इन लोगों ने चोरी का सामान कबाड़ी रामेश्वर बहेलिया को बेच दिया था। चोरी का यह कबाड़ ट्रक में लोड किया जा रहा था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में सोनू चौहान और विजय सिंघाड़े के साथ चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी रामेश्वर बहेलिया को भी गिरफ्तार कर लिया है।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास आतंकवादी संगठन नहीं…तुर्की राष्ट्रपति बोले-गाजा में नरसंहार कर रहा इजराइल – भारत संपर्क| PKL 2025: बेंगलुरु बुल्स की गुजरात पर रोमांचक जीत, यूपी योद्धाज ने तमिल थला… – भारत संपर्क| Guess Who: कभी भूखे पेट नौकरी ढूंढने निकला था ये डायरेक्टर, अब बेटी है 550 करोड़… – भारत संपर्क| Viral Video: मेट्रो में बंदे ने किया ऐसा डांस, देखकर बोले लोग- नाच ये रहा और शर्म…| पढ़ाई या कम्प्यूटर स्क्रीन पर लंबे समय तक काम! 20:20:20 वाले नियम से आंखों को…