श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के…- भारत संपर्क

0
श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा के…- भारत संपर्क

सरकंडा सुभाष चौक स्थित श्री पीतांबरा पीठ त्रिदेव मंदिर सुभाष चौक मे विगत 6 जुलाई आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा से प्रारंभ हुए श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ की पूर्णाहुति 15 नवंबर 2024 कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा को किया जा रहा है। इस हवनात्मक महायज्ञ में 36 लाख आहुतियां दी गई है एवं श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 1:00 तक निरंतर चलता रहा एवं रात्रि 1:00 श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी की महाआरती किया जा रहा।

पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया कि 15 नवंबर 2024 कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर चन्द्रमौलेश्वर, आशुतोष, विश्वेश्वर की अनुकम्पा से परमाराध्य सद्‌गुरुदेव परमश्रद्धेय प्रातः स्मरणीय शिवस्वरूप ब्रह्मलीन परमपूज्य श्री 108 श्री स्वामी शारदानन्द सरस्वती जी महाराज जी के द्वितीय पुण्यतिथि एवं श्री पीताम्बरा हवनात्मक महायज्ञ के पूर्णाहुति के अवसर पर 1100 कन्याओं का विराट पूजन, भोजन, दरिद्र नारायण भोजन, एवं भंडारा का आयोजन प्रातः 9:00 से संध्या 4:00 बजे तक किया जा रहा है। इस अवसर पर यहां देश भर से संत महात्मा भी पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमास आतंकवादी संगठन नहीं…तुर्की राष्ट्रपति बोले-गाजा में नरसंहार कर रहा इजराइल – भारत संपर्क| PKL 2025: बेंगलुरु बुल्स की गुजरात पर रोमांचक जीत, यूपी योद्धाज ने तमिल थला… – भारत संपर्क| Guess Who: कभी भूखे पेट नौकरी ढूंढने निकला था ये डायरेक्टर, अब बेटी है 550 करोड़… – भारत संपर्क| Viral Video: मेट्रो में बंदे ने किया ऐसा डांस, देखकर बोले लोग- नाच ये रहा और शर्म…| पढ़ाई या कम्प्यूटर स्क्रीन पर लंबे समय तक काम! 20:20:20 वाले नियम से आंखों को…