देवउठनी पर 2 घंटे पहले कर दी स्कूल की छुट्टी, खंड शिक्षा…- भारत संपर्क
देवउठनी पर 2 घंटे पहले कर दी स्कूल की छुट्टी, खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को जारी किया नोटिस
कोरबा। जिले की शिक्षा व्यवस्था का भगवान ही मालिक है। राज्य शासन और जिला प्रशासन खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर सुधारने का प्रयास कर रहा है, परंतु इन प्रयासों को यहां कार्यरत शिक्षक पलीता लगा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोरबा ब्लॉक के भटगांव शासकीय प्राइमरी स्कूल में देखने को मिला। जहां शिक्षक ने त्योहार के नाम पर 2 घंटे पहले ही छुट्टी कर दी। स्कूल के बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन शाम 4 बजे स्कूल में छुट्टी होती है, परंतु शिक्षक ने 2 बजे ही छुट्टी कर दी और कारण त्यौहार का बताया। अब इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षक कितने गंभीर हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में उनसे इसका स्पष्टीकरण मांगा गया है।