देर रात स्टेशन से घर जा रहे युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने…- भारत संपर्क

बिलासपुर की हालत ऐसी हो गई है कि महिलाएं क्या पुरुष भी रात में अकेले सुरक्षित नहीं है। जेब में पैसे हैं तो लुटेरे लूट लेते हैं ,नहीं है तो मोबाइल यूपीआई की मदद से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं। यह भी ना हो तो फिर अपहरण कर फिरौती मांगी जाती है। पहले शराबी कम से कम अपने पैसों से शराब पीते थे। अब तो वे शराब पीने के लिए किसी से भी पैसे मांगने लगे हैं।
ऐसा ही एक मामला तारबाहर थाना क्षेत्र में आया जहां आरोपी पकड़े भी गए हैं। सिरगिट्टी गुरुद्वारा के पास रहने वाला मनोज कुमार 11 नवंबर को कुछ सामान लेने अपने गांव छिपछिपि गया था। रात में मनेन्द्रगढ़ से ट्रेन पड़कर वह 14 नवंबर की सुबह 2:30 बजे बिलासपुर पहुंचा और पैदल ही सिरगिट्टी की ओर जा रहा था। वह बंगला यार्ड के पास पहुंचा ही था कि रास्ते में बाइक पर सवार दो लड़के पहुंचे और उसे रुकने के लिए कहा। जब मनोज नहीं रुक तो उन लोगों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और अपने मोटरसाइकिल स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 10 BR 6095 में जबरन बिठाकर उसे फदहा खार के सुनसान इलाके में ले गए। फिर नशा करना है और गाड़ी खरीदना है कहकर मनोज के घर वालों को फोन लगवाया और घरवालों से पैसे मांगने को कहा गया। मनोज तैयार ना हुआ तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर में फोन लगवाया गया। इस दौरान आपस की बातचीत से पता चला कि बदमाशों का नाम निशांत नायडू और करण साहू है। यह लोग मनोज को लेकर शहर में घूम रहे थे। इसी दौरान इंदु चौक के पास मौका पाकर मनोज भाग खड़ा हुआ और अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद तारबाहर थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया ।अच्छी बात यह रही कि कुछ ही देर में आदर्श नगर सिरगिट्टी निवासी निशांत नायडू और कुंदरा पारा मिलन चौक सिरगिट्टी निवासी करण साहू पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनकी मोटरसाइकिल भी जप्त कर ली है। अपहरण के आरोप में दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से मोटरसाइकिल, डंडा और नगद रकम जप्त की है।


error: Content is protected !!