प्राथमिक शाला में लगा 136 बच्चों के लिए नि:शुल्क दन्त…- भारत संपर्क

0

प्राथमिक शाला में लगा 136 बच्चों के लिए नि:शुल्क दन्त परीक्षण शिविर

कोरबा। एसईसीएल के माइन क्लोजर योजना के तहत मुख्य चिकित्सालय कोरबा द्वारा सेन्ट्रल वर्कशॉप कोरबा के प्राथमिक शाला में बच्चों के लिए एक दिवसीय नि:शुल्क दन्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य चिकित्सालय कोरबा के डॉक्टर ने बच्चों के मौखिक स्वास्थ्य की बुनियादी जांच की, जिससे मौखिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की जल्द पहचान हो सके और उन्हें गंभीर होने से रोका जा सके। इसके बाद, बच्चों को स्वच्छता कार्यों एवं दैनिक दिनचर्या के बारे में जागरूक किया गया, जिसमें न केवल शरीर की सफाई बल्कि अपने आस-पास की सफाई पर भी उचित ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। सभी बच्चों से स्वास्थ्य संबंधित सवाल भी पूछे गए, जिनका बच्चों ने बड़ी उत्साही से जवाब दिया। कार्यक्रम के अंत में, सभी बच्चों को दन्त स्वच्छता किट और भोजन पैकेट प्रदान किए गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नए कानूनों को प्रभावी ढंग से लागू करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ – विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| रोज-रोज के गाली गलौज से तंग आकर भतीजे ने चाकू मार कर ले ली…- भारत संपर्क| मैं मर्यादा भूला, पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला…अनुराग कश्यप ने इस तरह… – भारत संपर्क| कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क के सफेद बाघ ‘आकाश’ का निधन, दिल…- भारत संपर्क| अब पुलिस कांस्टेबल नहीं काट पाएंगे गाड़ी का चालान, यूपी के इस शहर में लिया … – भारत संपर्क