सड़क पर बह रहा सेफ्टिक का गंदा पानी, व्यापारियों को हो रही पर…- भारत संपर्क

0

सड़क पर बह रहा सेफ्टिक का गंदा पानी, व्यापारियों को हो रही परेशानी,15 दिनों से बनी हुई है समस्या

कोरबा। बालको बस स्टैंड के समीप सिविक सेंटर के पास वार्ड क्रमांक 39 में नगर निगम द्वारा संचालित सुलभ शौचालय है। आसपास स्थित दुकानों के व्यवसायियों व आम लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया उक्त सुलभ शौचालय अब लोगों की परेशानी का कारण बन गया है। करीब 15 दिनों से सेप्टिक टैंक का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे आसपास के लोगों व व्यवसायियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।व्यवसायियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से सेप्टिक टैंक का गंदा पानी ओवरलो होने के बाद सड़क पर बह रहा है। लोगों को सफाई अभियान व स्वच्छता का पाठ पढ़ाने वाला निगम व प्रशासन द्वारा सड़क पर बह रहे सेप्टिक टैंक का गंदा पानी बंद कराने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां फैल रहे दुुर्गंध व गंदगी से लोगों के बीमार होने का खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार इसकी शिकायत सुलभ शौचालय संचालक व पार्षद की जा चुकी है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड पार्षद द्वारा इस ओर पहल नहीं किए जाने से वार्डवासियों में नाराजगी व्याप्त है। सेप्टिक टैंक बनाया गया है लेकिन साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। सुलभ शौचालय का सेप्टिक टैंक भर गया है, इसकी सफाई नहीं कराए जाने से यह स्थिति निर्मित हुई है। साथ ही असमाजिक तत्वों द्वारा सुलभ शौचालय के पास ही शराब पीकर माहौल को खराब करने के साथ आसपास गंदगी फैलाया जा रहा है। इन पर कार्रवाई नहीं किए जाने से आए दिन असमाजिक तत्वों का यहां जमावड़ा लगा रहता है। लगभग 15 दिनों से सेप्टिक टैंक का गंदा पानी सड़क पर बहने व जमा होने से एक ओर जहां लोग दुर्गंध से परेशान हैं, वहीं मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। मच्छरों के प्रकोप से मलेरिया जैसी बीमारी का खतरा बना हुआ है। सुलभ संचालक व निगम अधिकारी सेप्टिक टैंक की सफाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहा है। इससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है। दुकानों के सामने सड़क पर गंदगी होने व दुर्गंध से ग्राहक खरीदारी करने नहीं पहुंच रहे हैं इससे व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्वालियर: यूपी के मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी के काफिले पर हमला, PSO की पिस… – भारत संपर्क| भू-माफियाओं ने 700 बीघा सरकारी जमीन पर कैसे जमाया कब्जा? अब कोर्ट ने प्रशास… – भारत संपर्क| ऑपरेशन थियेटर में म्यूजिक के साथ होती है हार्ट की सर्जरी, मिलिए बिहार के इस…| *Big breaking:- कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के होम्योपैथिक डां. को…- भारत संपर्क| हम छोटे पैड, साइड आर्म, बल्ले के साथ तैयार… रोहित शर्मा बने पिता, भारतीय … – भारत संपर्क