एनसीएच अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना शामिल, बीते माह से…- भारत संपर्क
एनसीएच अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना शामिल, बीते माह से योजना का लाभ मिलना हुआ है शुरू
कोरबा। एनसीएच अस्पताल गेवरा में अब पात्र लोगों को मुफ्त और कैशलेस इनडोर चिकित्सा और शल्य चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल के विभिन्न विभाग सर्जरी, मेडिसिन, स्त्री रोग, हड्डी रोग, शिशु रोग, और नेत्र चिकित्सा में आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसका लाभ कोयला खदानों के आसपास रहने वाले आयुष्मान कार्डधारी भी जरूरत पडऩे पर लाभ उठा सकेंगे। आयुष्मान कार्डधारी अब एसईसीएल गेवरा एरिया के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनसीएच) गेवरा में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। लोगों को सस्ती व सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके, इसके लिए एनसीएच अस्पताल को भारत सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य स्कीम आयुष्मान भारत योजना से शामिल किया है। एनसीएच अस्पताल के सीएमओ डॉ. कल्याण सरकार ने बताया कि बीते माह से यह योजना शुरू कर दिया है। खासकर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए विशेष सहायक साबित होगी, जो निजी अस्पतालों के महंगे इलाज के कारण सुविधा नहीं ले पाते हैं। यूनियन नेताओं का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ एनसीएच अस्पताल में मिलने से आसपास रह रहे लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। योजना से शामिल करने की यह बेहतर पहल है। अब तक एसईसीएल कर्मियों को ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलता था। अब जरूरतमंद भी आयुष्मान कार्ड होने पर मुफ्त इलाज का लाभ ले सकेंगे।