राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता के तीसरे दिन एमपी की बालिका वर्ग…- भारत संपर्क

0
राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता के तीसरे दिन एमपी की बालिका वर्ग…- भारत संपर्क

छत्तीसगढ़ मलखंब संघ द्वारा दिनांक 14-11-2024 से 18-11-2024 तक बी आर यादव इनडोर खेल परिसर बहतराई, बिलासपुर में 34 वीं जुनियर बालक /बालिका एवं 37 वीं सीनियर महिला / पुरूष राष्टीय मलखंब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें मैंच के तीसरे दिन तक परिणाम निकलकर यह आया कि बालिका वर्ग 16 साल से नीचे में टीम चैम्पियनशिप में 80.45अंको के साथ प्रथम तथा छत्तीसगढ़ 77.45 द्वितीय, तमिलनाडु 75.80 अंको के साथ तृतीय स्थान पर है।

इसी प्रकार व़यक़तिगत आल राउण़ड में एमपी की बालिआओं क्रमशः माही 16.45 याशिका16.10 चेरवी 16.5 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान पर तथा छत्तीसगढ़ की दुर्गेश़वरी 15.95 अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर हैं।

आज दिनांक 16-11-2024 के अतिथि श्री दारासिंह जी, समाजसेवी व बिल्डर,
श्री नवीन सिंह, मुख्य सामग्री प्रबंधक एस ई सी आर बिलासपुर, श्री सुरेश सिंह,सुश्री शालिनी सिंह, श्री रमेश चन्द्र श्रीवास्तव,भूपू आईएएस, श्री गुड्डा कश्यप, तथा मलखंब फैडरेशन आफ इंडिया के महासचिव श्री धर्मवीर सिंह थे अतिथियों का स्वागत
छत्तीसगढ़ मलखंब संघ के पदाधिकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष ,प्रशांत तिवारी ने बुके, फूल माला के साथ प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।

अभी तक छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश,पांडिचेरी, दिल्ली, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, गुजरात, तमिलनाडु, केरला, तेलंगाना, चंडीगढ़, ओडीसा, हिमाचल प्रदेश ,राजस्थान, जम्मू कश्मीर,दादरा नगर हवेली दीव
आसाम के टीमें भाग ले रही है तथा हैगिंग मलखंब, रोप, पोल मलखंब पर अपना प्रदर्शन कर रही है। मलखंब प्रतियोगिता लगातार देर रात्रि तक चलती है।

इस अखिल भारतीय मलखंब प्रतियोगिता को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ मलखंभ संघ के पदाधिकारी सर्वश्री अनिल टाह, संरक्षक, प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष, डा राजकुमार शर्मा, महासचिव, राजा सरकार, बिसन कसेर,उपाध्यक्ष,विरेऩद्र तिवारी, अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष, किशोर कुमार वैष्णव, मनेऩद्रगढ़, मिलिंद भानदेव, विशाल दुबे कोरबा, रामपुरी गोस्वामी, जीपीएम, मनोज प्रसाद, नारायणीय, राजेन्द्र पटेल, तरूण पटेल सारंगढ़, पुष्कर दिनकर, पामगढ़, पुरेऩदर कोसरिया, रायपुर, प्रशांत तिवारी, कृष्ण प्रसाद यादव अंशु भारती, मृणाल मुले हर प्रसाद कैवऱत आदि अपना योगदान दे रहे हैं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
उक्त जानकारी प्रेमचंद शुक्ला, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मलखंब संघ ने दिया।

आज के अतिथि सन 1961के कुश्ती व वेटलिफ्टर गोल्ड मेडल विजेता एवं कामन वेल़थ विजेता श्री हेमंत डोनगांवकर, नागपुर भी रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उज्जैन: महाकाल का अनूठा भक्त, बाबा को चढ़ाई US डॉलर के नोटों की माला – भारत संपर्क| BPSC 70th CCE Prelims 2024: नहीं बदली है बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा की…| राष्ट्रीय परख सर्वेक्षण 4 दिसंबर को – भारत संपर्क न्यूज़ …| कभी ‘शौकीन’ ‘ शर्माजी नमकीन’ कभी ‘विजय 69’, जब फिल्मी पर्दे पर बूढ़े किरदारों ने… – भारत संपर्क| MP: खेत में छिपकर बैठा था खूंखार जानवर, तभी पहुंचा किसान और कर दी चीर फाड़ – भारत संपर्क