पुलिस के स्टॉपर को उड़ाकर भागे अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान…- भारत संपर्क

0
पुलिस के स्टॉपर को उड़ाकर भागे अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

रात 2:00 बजे चेकिंग पॉइंट लगाकर रतनपुर पुलिस ने दिल्ली की ओर से आ रही संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने एक के बाद एक दूसरे चेकिंग पॉइंट के स्टॉपर को उड़ा दिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को भी कुचलने की कोशिश हुई । कार चालक बिलासपुर की ओर भागा जिसे कोनी पुलिस ने कार के सामने ट्रक अड़ा कर रोका तो कार में विदेशी नागरिक मिले।

रतनपुर और कोनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। असल में रतनपुर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध लोग बेलगहना की ओर से रतनपुर की ओर आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने बेलगहना और शनिचरी बाजार रतनपुर में चेकिंग पॉइंट लगाया। रात करीब 2:00 बजे एक होंडा सिटी कार क्रमांक DL 9CU 4208 नजर आयी। पुलिस ने उसे रोकने का संकेत दिया तो रुकने की बजाय कार की रफ्तार और तेज हो गई। बैरियर से बिल्कुल सट कर तेज रफ्तार में कार चालक भाग खड़ा हुआ।

इसके बाद पुलिस ने शनिचरी पॉइंट को सूचना दे दी। शनिचरी के पास पुलिस की टीम इस संदिग्ध गाड़ी को रोकने के लिए खड़ी थी लेकिन कार चालक यहां स्टॉपर उड़ाते हुए भाग खड़ा हुआ। इस दौरान किसी तरह पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। अगर वे कर के सामने आते तो जाहिर तौर पर उन्हें भी उड़ा दिया जाता। शनिचरी रतनपुर से कार बिलासपुर हाईवे की ओर भाग खड़ी हुई। रतनपुर पुलिस ने इसका पीछा किया, जिसने कोनी पुलिस को भी इसकी सूचना दी दी। कोनी के पास कार को रोका गया तो कार में दो पुरुष और एक महिला मिले। कार में सवार लोग मूलतः अफगानिस्तान और उज्बेकिस्तान के लोग हैं, जो पिछले 11 साल से वर्किंग वीजा पर दिल्ली में रह रहे हैं। कार में सवार वलसुद्दीन कमलजादा, फयाजुद्दीन और समंदरोवा नाजीरा को गिरफ्तार किया गया है ।महिला उज़्बेकिस्तान की रहने वाली है जबकि शेष दोनों आरोपी अफगानिस्तान काबुल के रहने वाले हैं ।पकड़ी गई महिला के खिलाफ दिल्ली एयरपोर्ट में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज है। पुलिस ने पुलिस कर्मियों को जान से मारने का प्रयास करने और उन पर गाड़ी चढ़ाने का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है ।

कार की तलाशी में वैसे तो कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। पूछताछ में इन विदेशी नागरिकों ने दावा किया कि वे बिलासपुर के स्वदेशी मेला में जा रहे थे जहां वे ड्राई फ्रूट का कारोबार करते हैं , लेकिन हैरानी की बात यह है कि आखिर ड्राई फ्रूट के कारोबार में ऐसा क्या राज है जिसके लिए पुलिस नाकेबंदी को उड़ाना पड़े। पुलिस कर्मचारियों को भी कुचलने का प्रयास करना पड़े और इस तरह से पुलिस से भागना पड़े। हालांकि सभी आरोपी शराब के नशे में पाए गए हैं। भले ही तलाशी में उनके पास से कोई संदेहास्पद सामग्री ना मिली हो लेकिन उनकी गतिविधियां पूरी तरह से संदिग्ध है और इसकी पड़ताल की जरूरत है । यह लोग फिलहाल दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों में रहते हैं लेकिन इनमें से कोई काबुल का है तो कोई उज़्बेकिस्तान का। विदेशी नागरिकों की गतिविधियां पूरी तरह से संदिग्ध है। जिस तरह से उन्होंने पुलिस स्टॉपर को उड़ाया और पुलिस कर्मचारियों को भी जान से मारने का प्रयास किया वह सामान्य घटना नहीं है ।आरक्षक सुनील कोरी की रिपोर्ट पर इन विदेशी नागरिकों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वैसे कार की तलाशी में पुलिस को कुछ दवाएं और स्टिंग जैसे एनर्जी ड्रिंक मिले हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि दाल में कुछ तो काला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: पूर्व ब्लॉक उप प्रमुख पर गोलीबारी, बेटे की मौत… पुरानी रंजिश में…| अमृत मिशन का पाइपलाइन फूटने से बिलासपुर के शनिचरी बाजार…- भारत संपर्क| अपहरण, रेप और मर्डर…13 दिन में जिला कोर्ट ने दी थी फांसी की सजा; अब SC ने… – भारत संपर्क| इजराइल के हमले में लेबनानी फुटबॉलर बुरी तरह घायल, सिर पर लगा मिसाइल का टुकड… – भारत संपर्क| एनकेएच हॉस्पिटल,कटघोरा में नई ब्रांच का शुभारंभ 18 नवम्बर को…- भारत संपर्क