एमआर के परिजनों ने जताया हत्या का संदेह- भारत संपर्क
एमआर के परिजनों ने जताया हत्या का संदेह
कोरबा। रिस्दी के जंगल में मिली मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के शव की जांच पुलिस ने शुरू की है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है लेकिन अभी तक पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस मामले को हत्या की दृष्टि से जोडक़र देख रही है। परिवार ने भी हत्या की आशंका जताई है। शुक्रवार सुबह रिस्दी के जंगल में एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई थी। जेब में मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान हेमंत साहू उम्र 42 साल से की गई थी। शनिवार को पुलिस ने बयान दर्ज करने के लिए परिवार के सदस्यों को बुलाया। मृतक की पत्नी, उसकी मां और मृतक के जीजा का बयान दर्ज किया गया। जीजा जय श्याम साहू ने आशंका जताई कि उनके साले की हत्या हुई है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की। कहा कि हेमंत मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का काम करता था। रायगढ़ से 7 नवंबर को निकला था। अगले दिन अपनी मां के पास रजगामार आया था। यहां से बाहर निकला था इसके बाद घर नहीं लौटा। घटना को लेकर पुलिस ने हेमंत की मां बद्रिका बाई का भी बयान दर्ज किया जो ओमपुर रजगामार कालोनी में रहती है जबकि उनका बेटा अपने परिवार के साथ रायगढ़ में रहता था। पति एक निजी स्कूल में शिक्षिका है। लापता होने के दो दिन बाद तक पत्नी का मोबाइल भी बंद था। परिवार ने दूसरे व्यक्ति के जरिए महिला से संपर्क किया था।