एक ही जमीन का सौदा अलग-अलग लोगों से कई बार कर इकरारना से ही…- भारत संपर्क

0
एक ही जमीन का सौदा अलग-अलग लोगों से कई बार कर इकरारना से ही…- भारत संपर्क

पृथक छत्तीसगढ़ बनने के बाद यहां जमीन की कीमत आसमान छूने लगी। यही कारण है कि यहां अक्सर एक ही जमीन को कई बार बेचने की शिकायत सामने आती है। एक ही जमीन को कई खरीदारों को बेचने वाले तीनों आरोपियों को सीपत पुलिस ने पकड़ा है ।

झलमला सीपत निवासी गोविंद राम साहू से जमीन बेचने के नाम पर 42 लाख 36 हजार रुपए लिए गए थे। जांच में पता चला कि आरोपियों ने राजेंद्र साहू से 9, 50000 रु, गुलाम जान से 10 लाख, शेख करीम से 2,50000, हर्ष कश्यप से चार लाख 70000 रु इस तरह कुल 69 लाख ₹6000 लिए थे। आरोपी अभिषेक साहू, अरविंद साहू और अहिल्या साहू ने सीपत झलमला स्थित खसरा नंबर 3/1 5/1 2 50 51/2 54/1 75/2 ख 105/2 132 171/ 1 77/3 178/3 213/2 178/1 213/1 कुल 7.30 एकड़ जमीन के 14 प्लाट में से एक ही जमीन को अलग-अलग व्यक्तियों से बेचने के लिए इकरारनामा किया था। जांच के बाद आरोपो को सही पाया गया। इधर पता चला कि मामले के सभी आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों को ग्राम दामाखेड़ा सिमगा बलौदा बाजार से पकड़ा। पकड़े गए अभिषेक साहू, अरविंद साहू और अहिल्याबाई ने पूछताछ में एक ही जमीन को कई बार बेचने और प्रार्थियों से इकरारनामा कर 69 लाख ₹6000 लेने की बात स्वीकार कर ली। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खराब एयर क्वालिटी…अब दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी बंद किए कॉलेज, जानें कब तक चलेगी…| कांग्रेस के लिए फैमिली फर्स्ट, हमारा नेशन फर्स्ट… CM मोहन यादव मुंबई में … – भारत संपर्क| ‘संबंध बनाएंगे फिर करेंगे कार्रवाई’… पुलिसकर्मियों ने किया महिला से रेप, … – भारत संपर्क| DMCH में बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के वक्त महिला के पेट में छोड़ा कपड़ा, अब कर…| बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर – भारत संपर्क न्यूज़ …