मारवाड़ी लाइन से 3.5 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर भागे लुटेरे — भारत संपर्क

0
मारवाड़ी लाइन से 3.5 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर भागे लुटेरे — भारत संपर्क




मारवाड़ी लाइन से 3.5 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर भागे लुटेरे –





































भीड़भाड़ वाले व्यस्त इलाके में दो मोटरसाइकिल सवार 3 लाख रुपए से भरा बैग छीन कर भाग गए और लोग देखते रह गए। शासकीय अधिकारी अवनीश सोनी बैंक आफ महाराष्ट्र से 3.5 लाख रुपए विड्रॉल कर उसे एक बैग में रखकर मध्य नगरी चौक से सदर बाजार की ओर आ रहे थे। जैसे ही वे मारवाड़ी लाइन के पास पहुंचे अचानक से पीछे से आ रहे बाइक सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया । कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही तेजी से मोटरसाइकिल में सवार दो लुटेरे भागने लगे। स्थानीय लोगों ने स्कूटी से उनका पीछा भी किया लेकिन पलक झपकते ही वे गायब हो गए ।सूचना पाकर कोतवालीपुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से लुटेरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

लुटेरे ने अपना चेहरा भी नहीं ढक रखा था। साथ ही पुलिस का कहना है कि वे बैंक से ही अवनीश सोनी का पीछा कर रहे थे। दिनदहाड़े सदर बाजार जैसे व्यस्त इलाके में लूटपाट की घटना से लोग सकते में है। व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भी से लेकर खौफ है, हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरे पकड़ लिए जाएंगे , जबकि ऐसे कई अनसुलझे मामले हैं जिन्हें पुलिस आज तक नहीं सुलझा पाई। व्यापार विहार इलाके से भी इसी तरह उठाई गिर व्यापारी का रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए थे। सीसीटीवी में उनके चेहरे भी नजर आए लेकिन आज तक वे पकड़े नहीं गए।



error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल बनी बिग बॉस की महारानी! सेवा में जुटे घरवाले, एक-एक… – भारत संपर्क| *CM विष्णुदेव साय ने ग्रामीणों की पूरी की वर्षों पुरानी मांग, दुलदुला…- भारत संपर्क| गांधी गंज से निकली महाराजा अग्रसेन की ऐतिहासिक शोभा यात्रा, जय अग्रसेन से गुंजायमान… – भारत संपर्क न्यूज़ …| भीषण गर्मी, उमस… दिल्ली से क्या चली गई बारिश? पंजाब-हरियाणा में अलर्ट; जा… – भारत संपर्क| राहुल गांधी को जननायक बनाने की रणनीति… बिहार में आजादी के बाद पहली बार…