प्रथम जिला स्तरीय लाठी स्पोर्ट्स प्रशिक्षण शिविर बिलासपुर…- भारत संपर्क
लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन इंडिया (LSOI) के अध्यक्ष श्री प्रतीक अग्रवाल जी एवं छत्तीसगढ़ राज्य प्रमुख श्री अरविंदर सिंह खुराना तथा सचिव श्री संदीप ताम्रकार लाठी स्पोर्ट्स ऑर्गनाइजेशन छत्तीसगढ़ (LSOCG) के नेतृत्व में प्रथम जिला स्तरीय लाठी स्पोर्ट्स की निःशुल्क प्रशिक्षण सीनियर लाठी प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला जी एवं सहायक महिला प्रशिक्षक काजल कुर्रे, काजल पुरैना, विभावरी मोदी
के द्वारा 1 दिसंबर रविवार को साइंस कॉलेज मैदान बिलासपुर के बास्केट बॉल कोर्ट में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता बिलासपुर कराटे स्कूल के प्रमुख श्री हरिशंकर साहू जी एवं प्रशिक्षक राजेश सारथी द्वारा किया गया! एवं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेन्द्र सिंह, दुष्यंत सिंह, अखिलेश साहू, प्रीति साहू उपस्थित रहे! कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के लगभग 40 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण का लाभ उठाया! जिनमें सभी वर्ग के खिलाड़ी थे रिया साहू, देवश्री बघेल, आरती साहू, शिवम साहू, सपना श्रीवास, विवेक नेताम, जय यादव, समीक्षा सारथी, आराध्या साहू, सानवी पाण्डेय, समीर पाटले,जीनत खान, अयाज़ खान, लावण्या कूथे, केयान कूथे, ग्रन्थ वशिष्ठ,आरती शर्मा, सृष्टि यादव, सौम्या साहू, आदि पाण्डेय, सानवी जयसवाल, मनु साहू, आकृति सिंह राजपूत, अदवित साहू, आदया साहू, अंश सिंह राजपुत, ख्याति वर्मा, प्रगति साहू, आरुग किरन, आर्या साहू, शौर्य प्रताप सिंह, अभीषेक सिंह, ओमी साहू, प्रणव पुड़के, ह्वदय पटेल, विहान सिंह, प्रत्यूष पुड़के,
Post Views: 8