गुरु नानक चौक स्थित डेली नीड्स से रकम लूटकर भागे दो नाबालिग…- भारत संपर्क

गुरु नानक चौक तोरवा में मौजूद गणेश डेली नीड्स के संचालक राजेश गुप्ता की माँ अनीता गुप्ता 2 तारीख सोमवार दोपहर को दुकान में मौजूद थी। उसी समय एक्टिवा में सवार दो नाबालिग दुकान में आए और सामान खरीदने का अभिनय करने लगे। दुकान में महिला की मौजूदगी देखकर अचानक उन लोगों ने दुकान के डब्बे में रखे बिक्री की नगद रकम करीब ₹3000 को झपट मारा और भाग गए। जब अनीता गुप्ता ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे उन्हें धक्का मार कर भाग गए, जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। आसपास सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है जिनके पास से पूरी रकम बरामद कर ली गई है, तो वहीं पुलिस ने उनके एक्टिवा को भी जप्त कर लिया है।
Post Views: 13