राखड़ से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सड़क के दोनों ओर…- भारत संपर्क

0

राखड़ से परेशान ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सड़क के दोनों ओर लगी गाड़ियों की कतार

 

कोरबा। राखड़ लदी गाड़ियों से परेशान नकटीखार के ग्रामीण कोरबा बायपास मार्ग पर बीती रात से चक्काजाम में जुटे रहे। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा। चक्काजाम की वजह से सड़क के दोनों ओर राखड़ से लदी गाड़ियों की कतार लग गई।ग्रामीणों का कहना है कि राखड़ से भरी ट्रकों की वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं, कई लोगो की मौत भी चुकी है। राखड़ से भरी गाड़ियां बेलगाम हो गई है। तेज रफ्तार और बिना तिरपाल के चलने वाली गाड़ियों की वजह से पूरा इलाका राखड़ से पट गया है। नकटीखार की सरपंच रूपा तिर्की ने बताया कि राखड़ बनाने वाले और उसे परिवहन करने वालों ने तो हद ही कर दी है। हम सब का जीवन संकट में है, इसलिए उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ रहा है। राखड़ परिवहन को लेकर कुछ दिनों पहले ही झगरहा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम किया गया था।कोरबा में विभिन्न प्लांट से निकलने वाले राख का परिवहन अब लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है, इसका विरोध हम जनमानस सड़क पर उतरकर कर रहा है। ताजा मामला कोरबा बायपास मार्ग के नकटीखार के समीप का है, जहां के ग्रामीणों ने बीती रात से ही मार्ग में चक्का जाम कर दिया है,ग्रामीणों ने कहा कि हम सब का जीवन संकट में है और राख का परिवहन करने वालों ने अब तो हद कर दी है इसलिए विरोध स्वरूप हमें यह कदम उठाते हुए चक्का जाम कर दिया है। पर्यावरण विभाग के द्वारा कुछ दिन पूर्व वही इस मार्ग में दो दिनों के लिए राख परिवहन करने वालों वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था एवं विभिन्न विद्युत संयंत्र को नोटिस जारी किया गया था परंतु परिवहन में लगे ट्रांसपोर्ट कंपनियों को इसकी कोई भी फिक्र नहीं है और वह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। प्रशासन के द्वारा जल्दी इस समस्या का कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में स्थिति विस्फोटक हो सकती है।बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में राख से होने वाला प्रदूषण एक प्रमुख मुद्दा बना था एवं तत्कालीन विपक्षी पार्टी द्वारा इस मामले को प्रमुखता से लोगों के समक्ष रखा गया था एवं चुनाव जीतने पर इसका निपटारण करने की बात कही गई थी परंतु विधानसभा चुनाव हुए 1 साल हो गए हैं लेकिन राख से होने वाली समस्या प्रतिदिन विकराल रूप धारण करते जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क| BPSSC Bihar ASI Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए निकली सरकारी नौकरी, 17 दिसंबर…