ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत थाना तोरवा और तारबाहर थाना क्षेत्रों…- भारत संपर्क

0
ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत थाना तोरवा और तारबाहर थाना क्षेत्रों…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

शराब दुकानों से कुछ दूरी पर एवं सुनसान जगहो पर असामाजिक तत्वों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जयसवाल के योजना अनुसार CSP कोतवाली अक्षय साबद्रा IPS, सुमित धोत्रे IPS द्वारा थाना प्रभारी हम हमराह स्टाफ़ के साथ तोरवा एवं तारबहार क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया।

गश्त एवं चेकिंग के दौरान लगभग 25 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई दोनों थानों में मिलाकर की गई है।शराब दुकानों के आस पास अचानक से दबिश देकर असामाजिक तत्वों को भगाया गया है, साथ ही सख़्त हिदायत दी गई है कि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि या नशाखोरी के सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जाएगी।
उक्त कार्यवाही में अक्षय प्रमोद साबद्रा IPS, सुमित धोत्रे IPS, थाना प्रभारी तोरवा, थाना प्रभारी तारबाहर तथा अन्य आरक्षक सकारात्मक रूप से सक्रिय रहे।


Post Views: 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क| बालको सस्टेनेबिलिटी से उर्जा संरक्षण को दे रहा है बढ़ावा- भारत संपर्क| विजय दिवस की अद्भुत कथा, डॉ. संजय अनंत की कलम से.. — भारत संपर्क| इंदौर: दो युवकों के बीच संबंध, एक की शादी तय हुई तो दूसरे ने खोया आपा… चा… – भारत संपर्क| कपकपाने वाली सर्दी शुरू, स्वेटर का बाजार गर्म, खरीदारी के…- भारत संपर्क